Deepika-Ranveer will celebrate their first wedding anniversary this way.
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की शादी को एक साल पूरा होने जा रहा है। 14 नवंबर को दीपिका-रणवीर की शादी की पहली सालगिरह है। ये दोनों स्टार अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी को ख़ास अंदाज में सेलिब्रेट करना चाहते हैं, जिसकी वे पहले ही प्लानिंग कर चुके हैं। दीपिका-रणवीर ने अपनी शादी की सालगिरह को धर्मस्थलों पर जाकर मनाने का फैसला किया है। ये दोनों पहले परिवार समेत तिरुपति बालाजी मंदिर जाएंगे। इसके बाद अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर जाने का भी प्लान है। रणवीर सिंह और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपने परिवार के साथ इन दो प्रसिद्ध धर्मस्थलों पर वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर इस दिन को ख़ास बनाएंगे।
मीडिया जानकारी के अनुसार, दीपिका-रणवीर दोनों पहले तिरुपति बालाजी मंदिर और फ़िर पद्मावती मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीष मांगेंगे। इसके बाद 15 नवंबर को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में दर्शन करने के लिए रवाना होंगे। दीपिका का परिवार बुधवार 13 नवंबर को रणवीर के परिवार के साथ होगा और उसी दिन वापस मुंबई पहुंचेगा। पहली सालगिरह सेलिब्रेट करने के लिए तिरुपति जाने से पहले बुधवार को रणवीर सिंह ख़ास तैयारी करते दिखे। दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें रणवीर अपने चेहरे पर फेसपैक लगाए हुए बैठे दिख रहे हैं। दीपिका पादुकोण ने रणवीर की इस फोटो को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, ‘रणवीर सिंह अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी की तैयारी में।’
अगर इन दोनों स्टार के वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह डायरेक्टर कबीर खान निर्देशित फिल्म ’83’ में लीड रोल प्ले करते दिखेंगे। इसके अलावा दीपिका एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की ज़िंदग़ी पर बनी फिल्म ‘छपाक’ में नज़र आएंगी। इस फिल्म डायरेक्शन ‘राज़ी’ जैसी अवॉर्ड विनिंग फिल्म बना चुकी मेघना गुलजार ने किया है।
Read More: मधुबाला ज़िंदगी पर बनेगी बायोपिक, बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर ने खरीदे राइट्स
बता दें कि हाल में दीपिका पादुकोण अपनी दोस्त उर्वशी की शादी में पहुंची थीं। जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक सेल्फी पोस्ट करते हुए लिखा था, ‘दोस्त की शादी में ज्यादा मस्ती करने के बाद ये हाल होता है।’ अपनी फ्रेंड की शादी में शामिल होने के बाद दीपिका मंगलवार को मुंबई वापस आ गईं।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment