DCGI approves emergency use of Moderna's corona vaccine in India.
देश में अब एक और कोरोना वैक्सीन को आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है। जानकारी के अनुसार, अमेरिकी दवा कंपनी ‘मॉर्डना’ को कोरोना वैक्सीन के लिए डीसीजीआई से आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है। इसकी जानकारी नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल ने एक प्रेस वार्ता के दौरान साझा की। डॉ. पॉल ने कहा कि मॉडर्ना के आने के बाद अब देश में कोरोना के कुल चार टीके हो गए हैं।
इसके अलावा डीसीजीआई ने दवा निर्माता कंपनी सिप्ला को भारत में मॉडर्ना वैक्सीन के आयात की मंजूरी दे दी। सिप्ला ने एक दिन पहले ही अमेरिकी वैक्सीन के भारत में आयात और उसकी मार्केटिंग की अनुमति मांगी थी। आपको जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना की वैक्सीन कोवाक्सिन, कोविशील्ड, स्पुतनिक को इस्तेमाल के लिए देश में पहले ही मंजूरी मिल चुकी है।
मालूम हो कि अमेरिकी कंपनी मॉडर्ना की कोविड वैक्सीन मैसेंजर आरएनए पर निर्भर करती है, जो कोशिकाओं को कोरोना वायरस के खिलाफ इम्यूनिटी तैयार करने के लिए प्रोग्राम करते हैं। मॉडर्ना की वैक्सीन को लेकर किए गए क्लिनिकल ट्रायल के परिणाम बताते हैं कि ये वैक्सीन कोरोना संक्रमण के लक्षणों वाले मामलों के खिलाफ 90 फीसदी से ज्यादा कारगर साबित हुई है। इसके अलावा नेशनल टास्क फोर्स के प्रमुख डॉ. वीके पॉल भी कह चुके हैं कि केंद्र सरकार लगातार विदेशी वैक्सीन निर्माताओं के संपर्क में है। सरकार कम से कम समय में देश के सभी लोगों का वैक्सीनेशन कराना चाहती है।
Read Also: गर्भवती महिलाओं को कोरोना टीका लगाने की तैयारी कर रही केंद्र सरकार
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment