देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते दिख रहे हैं। कई बच्चे भी कोरोना ग्रस्त हो चुके हैं। इसकी वजह से एनसीआर क्षेत्र दिल्ली में कई स्कूलों को बंद कर दिया गया है। इस बीच ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने 6 से 12 साल के बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। डीसीजीआई ने 6 से 12 साल तक के बच्चों के लिए कोवाक्सिन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी है। इसके अलावा 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए Zycov-D वैक्सीन को भी इमरजेंसी यूज की मंजूरी दी गई है।
डीसीजीआई ने बच्चों के लिए कोरोना की तीन वैक्सीन को आपात इस्तेमाल (ईयूए) के लिए मंजूरी दे दी है। जहां 6 से 12 साल तक के बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन ‘कोवाक्सिन’ और 5 से 12 वर्ष के बच्चों के लिए बायोलॉजिकल-ई की कोरोना वैक्सीन कॉर्बेवैक्स को मंजूरी मिली है। वहीं, 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों के लिए जायकॉव-डी (Zycov-D) वैक्सीन को भी मंजूरी मिली है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों को पहले से ही वैक्सीन लगाई जा रही थी। अब डीसीजीआई ने 5 से 12 साल तक के बच्चों के वैक्सीनेशन का रास्ता भी साफ कर दिया है।
मालूम हो कि अब तक जितनी भी कोरोना वैक्सीन आई हैं और जिनका इस्तेमाल हो रहा है, उन सबके इमरजेंसी इस्तेमाल को ही मंजूरी दी गई है। महामारी के दौरान किसी भी वैक्सीन को फुल ऑथराइजेशन नहीं मिलती है। दरअसल, ये सारी वैक्सीन एक्सीलेरेट प्रोसेस से बनी हैं, इसलिए इनके लिए इमरजेंसी यूज टर्म का इस्तेमाल किया जाता है।
6 से 12 साल तक के बच्चों को वैक्सीन की मंजूरी को लेकर यह समझने की जरूरत है कि अभी वैक्सीन को सिर्फ मंजूरी दी गई है। जब तक केंद्र सरकार अनुमति नहीं देती, तब तक बच्चों को वैक्सीन नहीं लगाई जाएंगी। अनुमति देते वक्त सरकार ही यह फैसला करेगी कि सारे बच्चों को वैक्सीन लगेगी या सिर्फ उन बच्चों को जो गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं।
आपको बता दें कि अगर आपके घर में 12 से 14 साल के बच्चे हैं तो उन्हें कोरोना वैक्सीन लगवाई जा सकती है। इसके लिए आपको सबसे पहले कोविन पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके बाद ही स्लॉट बुकिंग के हिसाब से नजदीक के सेंटर्स पर बच्चों को वैक्सीन लगाई जा सकती है।
गृह मंत्रालय ने दो एनजीओ का एफसीआरए लाइसेंस किया रद्द, अब नहीं ले पाएंगे विदेशी चंदा
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment