Dadra-Nagar Haveli MP Mohan Delkar found dead in Mumbai hotel.
केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली के सांसद मोहन भाई सांजीभाई डेलकर का मुंबई के एक होटल में सोमवार को शव मिलने से सनसनी फैल गई है। मरीन ड्राइव स्थित होटल में डेलकर के शव मिलने की सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। सांसद मोहन डेलकर की मौत की वजह जानने के लिए उनका शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। इसके साथ ही पुलिस होटल की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग भी खंगाल रही है।
जानकारी के अनुसार, दादरा और नागर हवेली से सांसद 58 वर्ष के मोहन डेलकर का शव दक्षिणी मुंबई के मरीन ड्राइव स्थित एक होटल में मिला। एक पुलिस अधिकारी ने निर्दलीय सांसद के शव के पास से गुजराती में लिखा एक सुसाइड नोट मिलने की खबरों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। डेलकर अब तक सात बार सांसद रहे चुके थे। वह मई 2019 में अपने संसदीय क्षेत्र से सातवीं बार निर्वाचित होकर संसद पहुंचे थे। डेलकर कार्मिक, लोक शिकायत, विधि एवं न्याय मामलों संबंधी लोकसभा की स्थायी समिति के सदस्य थे। इसके अलावा वह गृह मंत्रालय संबंधी निम्न सदन की सलाहकार समिति के भी सदस्य थे।
वर्ष 1962 में सिलवासा जन्मे मोहन एस. डेलकर दादरा एंड नागर हवेली से निर्दलीय सांसद चुने गए थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटा है। बता दें कि डेलकर चुनाव लड़ने से पहले सिलवासा में ट्रेड यूनियन लीडर थे। मोहन डेलकर वर्ष 1989 में पहली बार दादरा और नगर हवेली से कांग्रेस के टिकट पर नौवीं लोकसभा के लिए चुने गए थे। उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र दादरा एंड नगर हवेली से लगातार छह चुनाव जीते। जानकारी के मुताबिक, मुंबई पुलिस को जांच में मौके से कोई संदिग्ध चीज बरामद नहीं हुई है। प्राथमिक जांच के बाद पुलिस सांसद डेलकर की मौत को सुसाइड मान रही है।
Read More: ‘मेट्रो मैन’ ई श्रीधरन ज्वॉइन करेंगे भाजपा, इस दिन लेंगे पार्टी की सदस्यता
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment