कांग्रेस में नेतृत्व को लेकर छिड़ी बहस के बीच सोमवार को कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की आभासी बैठक सात घंटे चलने के बाद संपन्न हो गई है। सोनिया गांधी फिलहाल के लिए पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी। सूत्रों ने बताया कि बैठक में फैसला लिया गया है कि पार्टी का नया अध्यक्ष छह महीने के अंदर चुना जाएगा।
बैठक की शुरुआत ही विवादों के साथ हुई जब राहुल गांधी ने पार्टी में नेतृत्व को लेकर 23 नेताओं की सोनिया गांधी को भेजी गई चिट्ठी को भाजपा के साथ मिलीभगत बता दिया। इस पर पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल और गुलाम नबी आजाद ने विरोध जताया और साबित होने पर इस्तीफा देने तक की बात कह दी।
हालांकि, बाद में पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सफाई देते हुए कहा कि राहुल गांधी ने ऐसा कुछ भी नहीं कहा है। इसके थोड़ी देर बाद ही सिब्बल और आजाद दोनों के सुर बदल गए। पहले सिब्बल ने कहा कि वह अपना ट्वीट वापस ले रहे हैं क्योंकि राहुल गांधी ने उन्हें व्यक्तिगत तौर पर सब बातें बताई हैं। इसके कुछ ही देर बाद आजाद ने भी कहा कि राहुल गांधी ने न तो सीडब्ल्यूसी बैठक में और न बाहर भाजपा से मिलीभगत की बात कही है।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment