Customers are not satisfied with the service of any telecom company in India: TRAI Report.
भारत में टेलीकॉम कंपनियां हर दिन भले ही अपनी सेवाओं को लेकर तमाम बड़े-बड़े दावे करती हैं, लेकिन ये दावे हकीकत से कोसों दूर हैं। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण यानि ट्राई की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक भारत में टेलीकॉम ग्राहक किसी भी कंपनी की सेवा से संतुष्ट नहीं हैं। अगर वॉयस क्वालिटी की बात करें तो भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के ग्राहक सबसे ज्यादा संतुष्ट हैं।
ट्राई के नए डाटा में कॉलिंग के मामले में BSNL को 3.4/5 की रेटिंग मिली है, जबकि इसी मामले में जियो और वोडाफोन को 3.3 की रेटिंग मिली है। बीएसएनएल की रेटिंग के लिए कुल 2,014 सैंपल का इस्तेमाल किया गया है, जबकि जियो की सैंपल साइज 10,292 और वोडाफोन का सैंपल 3,408 रहा है। एयरटेल को 9,520 सैंपल के जरिए 3.0 और आईडिया को 977 सैंपल के साथ 2.9 की रेटिंग मिली है।
रिपोर्ट के मुताबिक मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) के मामले में 1 जनवरी से 31 अगस्त, 2020 तक हर दिन करीब 14,208 लोगों ने मौजूदा टेलीकॉम कंपनियों की सेवाओं से परेशान होकर एमएनपी कराया है। केवल अगस्त महीने में 7.9 लाख यानि हर दिन 26,333 ग्राहकों मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के लिए अप्लाई किया। इससे साफ पता चलता है कि देश के में टेलीकॉम ग्राहक किसी भी कंपनी की सेवा से संतुष्ट नहीं हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि माय कॉल एप पर सितंबर माह में 294 लोगों ने फीडबैक दिया था। इसमें 17.1 फीसदी ने कॉल ड्रॉप होने की शिकायत की। वहीं, 13.27 फीसदी लोगों ने कहा कि बातचीत के दौरान वाइस की गुणवत्ता बेहद खराब रही। फीडबैक देने वालों में 57.8 फीसदी ग्राहक रिलायंस जियो के थे, जबकि 20.4 फीसदी ग्राहक बीएसएनएल, 13.6 फीसदी ग्राहक एयरटेल और 8.1 फीसदी ग्राहक वोडाफोन-आइडिया के थे। गौरतलब है कि ट्राई ने देश में टेलीकॉम ग्राहकों से सीधे फीडबैक लेने के लिए मायकॉल एप बनाया है। ये सभी आंकड़े भी इसी एप के हैं।
Read More: ट्राई ने मैसेज की लिमिट खत्म की, अनगिनत मैसेज भेज सकते हैं मोबाइल यूजर्स
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment