CRPF and DRDO Made an ambulance bike for Help in medical emergency.
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन और इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड एलाइड साइंस ने मिलकर एक खास बाइक एंबुलेंस तैयार की है। इसका नाम ‘रक्षिता’ रखा गया है। राजधानी दिल्ली में मंगलवार को इस नई बाइक एंबुलेंस को लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि इस बाइक एंबुलेंस को इसलिए बनाया गया है ताकि मेडिकल इमरजेंसी और विवादित क्षेत्रों में घायल होने की स्थिति में सुरक्षा बलों के जवानों की तत्काल निकासी में मदद मिल सके। जानकारी के अनुसार, किसी एनकाउंटर के दौरान घायल होने की स्थिति में भी यह एंबुलेंस बाइक सीआरपीएफ के जवानों की मदद करेगी।
आपको बता दें कि यह बाइक एंबुलेंस बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा जैसे नक्सल प्रभावित इलाकों में ज्यादा मददगार साबित होंगी, क्योंकि इन इलाकों में सुरक्षा बलों के जवानों के लिए एंबुलेंस या बड़ा वाहन ले जाना मुश्किल हो जाता है। इन खास एंबुलेंस बाइक को इसलिए बनाया गया क्योंकि सीआरपीएफ के जवानों को नक्सली इलाकों या घने जंगलों में बनी संकीर्ण सड़क पर चलने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इसलिए ऐसी बाइक को बनाने की जरूरत महसूस की गई।
गौर करने वाली बात ये है कि इन नक्सल प्रभावित इलाकों में मेडिकल की सुविधाएं देरी से पहुंच पाती हैं, जिसकी वजह से मरीज का समय पर उपचार शुरू नहीं किया जा सकता है। इसको देखते हुए ही सीआरपीएफ की तरफ से ऐसी बाइक को बनाने की जरूरत महसूस की गई। उल्लेखनीय है कि इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड एलाइड साइंस बायोमेडिकल और क्लिनिकल रिसर्च के क्षेत्र में काम करता है। यह भारतीय रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के तहत आता है। इससे पहले हाल ही में इंडियन आर्मी के एक मेजर ने दुनिया की पहली यूनिवर्सल बुलेटप्रूफ जैकेट विकसित की है।
Read More: इंडियन आर्मी के मेजर ने विकसित की दुनिया की पहली यूनिवर्सल बुलेटप्रूफ जैकेट
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment