अब किसी ग्राहक या कर्मचारी का कोरोना वैक्सीनेशन स्टेटस बड़ी आसानी से पता किया जा सकेगा। कोविन पोर्टल ने एक नए एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (एपीआई) को लॉन्च किया है। इसे नो योर कस्टमर्स/क्लाइंट वैक्सीनेशन स्टेटस या KYC-VS नाम दिया गया है। इसकी एपीआई की मदद से रेलवे, मॉल, किसी होटल या एयरलाइंस में तुरंत पता लगाया जा सकेगा कि किसी ने वैक्सीन ली है या नहीं।
कोविन (CoWIN) ऐप के इस नए एपीआई का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले उस संबंधित व्यक्ति का मोबाइल नंबर और नाम दर्ज करना होगा। उसके बाद एक ओटीपी आएगा, जिससे कोरोना वैक्सीनेशन का वेरिफिकेशन होगा। ऐसे में यह एपीआई काफी मददगार साबित होगा। इसकी मदद से रेलवे, होटल और एयरलाइंस उन यात्रियों के कोरोना वैक्सीनेशन की स्थिति जान सकते हैं, जो टिकट बुक कर रहे हैं या होटल में कमरा बुक कर रहे हैं। किसी भी होटल में चेक इन करने के दौरान यह एपीआई कारगर साबित होगा।
मालूम हो कि देश में लोगों के वैक्सीनेशन के प्रमाण के लिए कोविन पहले से ही डिजिटल वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट जारी कर रहा है। इस सर्टिफिकेट को डिजिटल डिवाइस में सेव किया जा सकता है, डीजी लॉकर में सेव किया जा सकता है या फिर प्रिंट कराकर अपने पास रखा जा सकता है। भारत में कोरोना की रफ्तार कम होने के बाद अब धीरे-धीरे ऑफिस ओपन हो रहे हैं, ऐसे में कंपनियों के लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि उसके कर्मचारी ने वैक्सीन ली है या नहीं। यह जांचने के लिए एपीआई काफी मदद करेगा। आपको जानकारी के लिए बता दें कि देश में 16 फरवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान में अभी तक 72 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है।
Read Also: अब ई-मेल और एपल आईडी से भी लॉगिन कर सकेंगे ट्विटर यूजर्स
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment