Patiala Court has now issued summons to actress Jacqueline Fernandez in money laundering case.
मनी लॉन्ड्रिंग केस में बाॅलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez Case) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इस मामले में बुधवार को दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने सुनवाई की। इसके बाद कोर्ट ने जैकलीन फर्नांडीज को समन जारी करते हुए 26 सितंबर को अदालत में पेश होने का आदेश दिया है। बता दें कि हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस केस में जैकलीन को भी आरोपी बनाया था। वहीं, इस मामले में 12 सितंबर को दिल्ली पुलिस भी जैकलीन फर्नांडीज से पूछताछ करने वाली है।
अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज और ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ रिलेशन में थी। इन दोनों कई प्राइवेट फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जिसके बाद ईडी ने जैकलीन से पूछताछ की और दोनों की फोटोज को सबूत के रूप में अपने पास रखा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय का मानना है कि जैकलीन को शुरू से पता था कि इस केस के मख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ठग है और वह जबरन वसूली करने वाला है। मालूम हो कि सुकेश ने रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर्स की पत्नियों से उनके पतियों की अदालत से जमानत कराने के नाम पर धोखा देकर 200 करोड़ रुपए वसूले थे।
ईडी की पूछताछ में जैकलीन फर्नांडीज ने सुकेश के साथ रिश्ते में होने की बात कबूली थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेत्री ने पूछताछ में बताया कि उसने सुकेश चंद्रशेखर से करोड़ों के रुपए के गिफ्ट लिए थे। सुकेश ने उसे डायमंड रिंग देकर प्रपोज किया था। इस रिंग में ‘जे’ और ‘एस’ बना हुआ था। इसके अलावा ठग सुकेश ने जैकलीन को एस्पुएला नाम का एक 50 लाख का घोड़ा और 9.9 लाख रुपए की बिल्लियां गिफ्ट की थीं। इनके अलावा उसने गुच्ची के 3 डिजाइनर बैग, गुच्ची के 2 जिम वियर, लुई विटॉन के एक जोड़ी शूज, हीरे की दो जोड़ी बालियां, माणिक का एक ब्रेसलेट, दो हेमीज ब्रेसलेट और एक मिनी कूपर कार भी जैकलीन को बतौर तोहफे दिए थे।
हाई-प्रोफाइल ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े इस केस में सबसे पहले दिल्ली पुलिस में एफआईआर दर्ज हुई थी। उस शिकायत पर दिल्ली ईओडब्ल्यू ने अगस्त में जांच शुरू की। बाद में इस मामले में ईडी ने भी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू कर दी थी। सुकेश पर आरोप है कि उसने रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह और मालविंदर सिंह को जेल से बाहर निकलवाने का झांसा देकर उनकी पत्नियों से 200 करोड़ से अधिक की ठगी की। वह खुद को कभी गृह मंत्रालय और कभी पीएम ऑफिस से जुड़ा अधिकारी बताकर लोगों के साथ आसानी से ठगी करता था।
RIL AGM 2022: मुकेश अंबानी ने की घोष्णा, दिवाली तक कई मेट्रो सिटीज में लाॅन्च होगी 5जी सेवा
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment