Wuhan: In this Friday, Jan. 24, 2020, photo released by China's Xinhua News Agency, a medical worker attends to a patient in the intensive care unit at Zhongnan Hospital of Wuhan University in Wuhan in central China's Hubei Province. China expanded its lockdown against the deadly new virus to an unprecedented 36 million people and rushed to build a prefabricated, 1,000-bed hospital for victims Friday as the outbreak cast a pall over Lunar New Year, the country's biggest, most festive holiday. (Xiong Qi/Xinhua via AP)(AP1_25_2020_000096B)
चीन में फैली भयंकर बीमारी कोरोना वायरस थमने का नाम नहीं ले रही है और अब यह दुनिया के करीब 50 देशों में पहुंच चुकी है। कोरोना वायरस की वजह से अब तक लगभग 2,800 लोगों की मौत और एक लााख के करीब लोग चपेट में आ चुके हैं।
कोरोनावायरस बीमारी चीन के साथ एशिया,यूरोप के कई देशों में फैल गई है। ब्रिटेन,कनाडा,न्यूजीलैंड,दक्षिण कोरिया,स्विट्जरलैंड आदि देश प्रमुख हैं। इस तरह दुनिया के लगभग 50 देशों में कहर बरपा रही इस बीमारी की वजह से लगभग 2800 की मौत व 1 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं।
इटली में मुक्केबाजी रद्द
इटली में भी कोरोनावायरस के बढते प्रकोप की वजह से 29 फरवरी को आयोजित होने वाली एआईबीए यूरोपीय फोरम 2020 को कैंसिल कर दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
इधर ईरान देश में भी इस बीमारी की वजह से अब तक 26 लोगों की मौत की बात सामने आ रही है। ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोनावायरस की वजह से इस देश के उपराष्ट्रपति मसुमेह एब्तेकार भी पीडित हो चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उनमें इस बीमारी के लक्षण पता चलने पर जांच करवाई गई और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
कोरोनावायरस से हुई मौत व बढती संक्रमित संख्याओं से विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) भी बेहद चिंतित है। डब्लूएचओ प्रमुख टेड्रोस एडहानोम घेब्रेयासस ने चिंता व्यक्त कर कहा है कि यह बीमारी अब महामारी बन चुकी है और प्रभावित देशों को इसे रोकने के लिए तुरंत कदम उठाने चाहिए।
Read More: चीन ने सिर्फ एक सप्ताह में कोरोना वायरस से पीड़ितों के लिए बना दिया अस्पताल
कोरोनावायरस बीमारी के इलाज का गलत दावा करने वाले विज्ञापनों को लेकर फेसबुक ने सख्ती दिखाई है और वह ऐसे एड पर रोक लगाएगी। फेसबुक का कहना है कि जिन एड में इस बीमारी से बचाव या इलाज की गारंटी दी जा रही है उन्हें भी हटाया जा रहा है।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment