राजस्थान में कोरोना लगातार अपने पैर पसार रहा है और मात्र कुछ ही जिलों को छोडकर यह पूरे राज्य में फैल चुका है। चौंकाने वाली बात यह है कि अकेले जयपुर में ही अब तक कुल 737 मरीज हो चुके हैं और गुरूवार तक प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 1935 पहुंच चुकी है
मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में 23 अप्रैल गुरूवार तक कुल मरीजों की संख्या 1935 पहुंच चुकी है और इनमें 737 मरीज अकेले राजधानी जयपुर के ही हैं और जयपुर में ज्यादातर संक्रमित रामगंज क्षेत्र के हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी राजस्थान में कोरोना के आंकडे नहीं घट पा रहे हैं और राजधानी जयपुर में मरीजों मिलने का ग्राफ भी रोज बढता ही जा रहा है।
अभी तक जो आंकडे सामने आए हैं उन्हें देखते हुए राज्य की राजधानी जयपुर व जोधपुर की स्थिति ठीक नहीं लग रही है और जयपुर में जहां 737 के करीब पॉजिटिव मरीज हो चुके हैं तो जोधपुर में 354 संक्रमित मरीज हो चुके हैं।
Read More: राजस्थान : बिना चिकित्सक की पर्ची के खांसी-जुकाम की इस तरह नहीं मिलेगी दवाई
जयपुर के अलावा कोरोना राजस्थान के 26 जिलों में पहुंच चुका है और झुंझुनूं में 40, जैसलमेर में 34, टोंक में 115, बांसवाड़ा में 61, कोटा में 116,बीकानेर में 37, झालावाड़ में 20, भरतपुर में 103, अजमेर में 104, नागौर में 75 मरीज, दौसा में 21 कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आए हैं।
राज्य में कोरोना के मरीजों पर नियंत्रण न होता देख और जांच में तेजी लाने के लिए सरकार ने कोबास-8800 मशीनों के खरीदने के आदेश दे दिए हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि ये मशीनें एफडीए (फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन, अमरीका) से अनुमोदित है और इनसे जोधपुर व जयपुर जिलों में लगभग 3 हजार ज्यादा जांच तेजी से की जा सकेंगी।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment