Corona vaccine will be given to all people above 18 years of age from 1 May in the country.
भारत में कोरोना महामारी के बढ़ते कहर के बीच अब सरकार की ओर से बड़ी राहत की खबर आमने आई है। दरअसल, केंद्र सरकार ने कहा है कि 1 मई से देश में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को टीका लगेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अहम बैठक के बाद यह अहम फैसला लिया है। पीएम मोदी ने कहा कि पिछले एक साल से सरकार पूरी जोर लगा रही है कि देश में ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगे। 18 से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन के लिए कीमत चुकानी होगी या नहीं इस पर केंद्र सरकार जल्द ही फैसला लेगी। आपको बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने यह मांग की थी कि कोरोना वैक्सीन की तय उम्र सीमा को कम किया जाए।
जानकारी के अनुसार, भारत में कोरोना वैक्सीन निर्माता अपनी मासिक आपूर्ति की 50 फीसदी सरकार को जारी करेंगे और शेष 50 फीसदी राज्य सरकार को आपूर्ति करने के लिए स्वतंत्र होगा। एक बड़ी जानकारी यह भी सामने आई है कि कोविड-19 वैक्सीन 1 मई से खुले बाजार में भी उपलब्ध होगी। देश में अब तक 45 साल से ऊपर की उम्र के लोगों को ही कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा रही थी, लेकिन अब 18 साल से ज्यादा की उम्र वालों का भी एक मई से टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए 18 साल या इससे ज्यादा उम्र के लोगों को टीकाकरण केंद्र पर आधार कार्ड लेकर जाना होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को प्रमुख डॉक्टरों के साथ बैठक में कहा कि कोरोना वायरस महामारी से लड़ाई में टीकाकरण ही सबसे बड़ा हथियार है। उन्होंने डॉक्टरों से अधिक से अधिक लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित करने को भी कहा। पीएम मोदी ने कहा कि महत्वपूर्ण बात है कि लोग कोरोना टीका लेने से बिल्कुल भी न डरें।
राजस्थान: गहलोत सरकार ने लगाया 15 दिन का लॉकडाउन, जरूरी सामान व सेवाओं पर रहेगी छूट
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment