राजस्थान में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखकर राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कैबिनेट बैठक ने अहम फैसला लिया है। सरकार की ओर से राज्य में चल रहे ‘रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा’ को और अधिक सख्त करने का फैसला हुआ है। इस कैबिनेट बैठक में ‘रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा’ के दौरान शादियों पर रोक लगाने की सहमति बनी है। साथ ही इस दौरान जिलों में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने का फैसला हुआ है।
इसके अलावा कैबिनेट बैठक में राज्य में घर-घर कोरोना ट्रीटमेंट किट पहुंचाने का फैसला भी लिया गया है। गहलोत सरकार लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए पैरासिटामोल, लिवोसिट्राजिन सहित 5 तरह की दवाइयां देगी, जो कोरोना के हल्के लक्षण के समय मरीजों को दी जाती है। इस किट को प्राथमिकता के आधार पर उन घरों में भिजवाया जाएगा, जहां कोविड मरीज हैं या फिर होम आइसोलेशन में हैं। इसके अलावा उन इलाकों में भी प्राथमिकता से वितरित करवाया जाएगा, जहां ज्यादा कोविड-19 संक्रमित मरीज मिल रहे हैं।
स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग की जानकारी के अनुसार, राजस्थान में बुधवार को कोराना संक्रमण के 16,815 नए मामले सामने आए और संक्रमण से 155 मरीजों की मौत हो गई। आपको बता दें कि राज्य में अभी 1,96,683 कोरोना संक्रमित मरीज उपचाराधीन है। वहीं, इस वायरस से अब तक कुल 5,021 लोगों की जान जा चुकी है।
चिकित्सा विभाग के आंकडों के अनुसार, राज्य में बीते चौबीस घंटे में 16,815 और संक्रमित मिले हैं। इसमें जयपुर में 3301, उदयपुर में 1452, जोधपुर में 1401, अलवर में 901, गंगानगर में 836, कोटा में 678, बीकानेर में 609, हनुमानगढ में 602, सीकर में 561, चूरू में 529 नए रोगी शामिल हैं। जबकि बीते चौबीस घंटे में राज्य में कोरोना संक्रमित 17,022 मरीज ठीक हुए हैं।
राजस्थान सरकार ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित की, 8वीं, 9वीं और 11वीं के छात्र होंगे प्रमोट
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment