देश में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ते दिख रहे हैं। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच गुरुवार को दो महीने बाद सबसे अधिक संक्रमण के मामले सामने आए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 47,092 नए मामले आए, जबकि 509 लोगों की इससे मौत हो गई। वहीं, 35,181 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए। मंत्रालय की जानकारी के मुताबिक, भारत में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 3,89,583 है। जबकि देश में अबतक कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 4,39,529 हो गई है। वहीं कुल 3,20,28,825 मरीज स्वस्थ होकर लौट चुके हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इससे पहले बुधवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 41,965 नए मामले आए थे, जबकि 460 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, 33,964 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए थे। देश में कोरोना के मामले में एक बार फिर वृद्धि होती दिख रही है, जिसने लोगों के साथ ही सरकार की चिंता बढ़ा दी है। केंद्र ने राज्यों को त्यौहार के मौसम में सावधान रहने के लिए कहा है एवं कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करवाने को कहा है।
कोरोना के एक्टिव मामलों की बात करें तो देश में सर्वाधिक एक्टिव मामले फिलहाल केरल में हैं, जहां एक लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। केरल में गुरुवार के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 32,803 मामले सामने आए और इससे 173 लोगों की मौत हो गई। आपको जानकारी के लिए बता दें कि भारत के दो राज्य केरल और महाराष्ट्र में अभी सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिविटी रेट है। केरल के सात जिले (एर्नाकुलम, त्रिशूर, कोझीकोड, पलक्कड़, कोल्लम और कोट्टायम) में रोजाना दो हजार से अधिक केस सामने आ रहे हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि एक सितंबर तक देशभर में 66 करोड़ 30 लाख 37 हजार कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी हैं। पिछले दिन ही 81.09 लाख टीके लगाए गए। वहीं आईसीएमआर के अनुसार देश में अबतक 52 करोड़ 50 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बुधवार को करीब 20 लाख कोविड सैंपल टेस्ट किए गए, जिसमें पॉजिटिविटी दर चार फीसदी से भी कम आईं।
Read Also: देश के तीन राज्यों में हर वयस्क को लगी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment