पडौसी देश पाकिस्तान में कोरोना का कहर बढता ही जा रहा है और अब तक यहां 3 हजार के करीब लोग संक्रमित हो चुके हैं।चौंकाने वाली बात यह है कि पाकिस्तान में अब कोरोना वायरस से मरने वालों के लिए अलग से कब्रिस्तान बनाया जा रहा है।
यहां अब 3 हजार के लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और 40 के करीब लोग की मौत हो गई है हालांकि 150 के करीब मरीज ठीक भी हो चुके हैं लेकिन पाकिस्तान में ज्यादा मामले पंजाब प्रांत से ज्यादा आ रहे हैं जहां संख्या 1 हजार के लगभग पहुंच चुकी हैं। इसके अलावा सिंध में 850, इस्लामाबाद में 75 के आसपास मामले आ गए हैं।
Read More: इंटरपोल ने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को किया शर्मसार!
कोरोना वायरस से होनी वाली मौत को लेकर पाकिस्तान सरकार सर्तक है और इन लोगों को दफनाने के लिए प्रमुख शहर कराची में अलग से 80 एकड़ जमीन पर कब्रिस्तान बनाया जा रहा है। खबरों के अनुसार कराची में कोरोना से मरने वाले व्यक्तियों को इस जगह दफनाया जाएगा। इसके अलावा कब्रिस्तान में अन्य कब्र खोंदने की भी तैयारी की जा रही है जिससे स्थिति बनने पर तुरंत दफनाया जा सके। यहां के प्रशासन का सख्त आदेश है कि जिनकी मौत कोरोना से होगी उन्हें किसी अन्य कब्रिस्तान में नहीं दफनाया जाए।
गौरतलब है कि पाकिस्तान में पहले से ही आर्थिक हालात बहुत खराब है और अब कोरोना की वजह से देश की आर्थिक स्थिति बहुत बिगड गई है। हालांकि प्रधानमंत्री इमरान खान ने राहत के लिए निर्माण क्षेत्र में बड़े पैकेज की घोषणा की है।इधर पाकिस्तान सरकार लॉक डाउन के लिए सख्ती कर रही है लेकिन वहां के लोग लॉक डाउन का पालन नहीं कर रहे हैं और कराची में पुलिस व लोगों झड़प की घटना सामने आई। इस मामले में मौलवी सहित कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment