देश में कोरोना संकट काल के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों पर आए दिन हो रहे हमलों को लेकर केंद्र सरकार चिंतित है और इस मामले को बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्रीय मंत्रिमंडल की हुई बैठक में एक नया अध्यादेश लाया गया है जिसके तहत अगर स्वास्थकर्मी पर हमला हुआ तो 3 महीने से सात साल तक की सजा होगी। वहीं कोरोना के देश में आज तक कुल 19984 मामले सामने आ चुके हैं व 640 मौत अब तक हो चुकी हैं।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों पर आए दिन हमले होने के मामले मीडिया में सामने आ रहे हैं। इन घटनाओं पर केंद्र सरकार ने चिंता जताई है और बुधवार को आयोजित हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की मीटिंग में सरकार ने सख्त रूख अपनाते हुए एक नया अध्यादेश पास किया है जिसके तहत अब स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने पर कडी कार्रवाई की जाएगी और 3 महीने से 7 साल तक की सजा का प्रावधान किया गया है।
इस बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस वार्ता कर फैसलों की जानकारी दी और कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों पर आए दिन हो रहे हमलों को सरकार अब बर्दाश्त नहीं करेगी और इस मामले में एक अध्यादेश लाई है जिसमेकं सख्त सजा का प्रावधान निर्धारित किया गया है।
Read More: सरकार ने लॉन्च की ‘ट्विटर सेवा’, इस तरह मिलेंगे ये फायदे
कोरोना महामारी से देश में बुधवार 22 अप्रैल तक कुल 19984 मामले सामने आ चुके हैं और 640 मौत अब तक हो चुकी हैं। हालांकि 3870 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। गौरतलब है कि कोरोना की वजह से देश में 3 मई तक लॉकडाउन जारी है।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment