Corona confirmed in BJP leader Jyotiraditya Scindia and his mother Madhavi Raje.
देश में आम लोगों के साथ ही अब राजनेता भी कोरोना वायरस संक्रमण से खुद को बचा नहीं पा रहे हैं। हाल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत ख़राब हो गई थी। इसके बाद अब भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके कारण उन्हें दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस अस्पताल को दिल्ली सरकार ने कोविड-19 अस्पताल घोषित किया है और यहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे का इलाज चल रहा है।
कुछ ही महीने पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया की दो जून से ही तबीयत खराब थी और वह तभी से मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को अस्पताल में भर्ती हुए। सिंधिया और उनकी मां को गले में दर्द, सांस लेने में तकलीफ, घबराहट, चक्कर आना, सिर दर्द की शिकायत है। इन्हीं लक्षणों की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया और अब मां-बेटे दोनों की ही कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के कोरोना वायरस संक्रमित होने की जानकारी सामने आने के बाद ट्विटर पर उनके शुभचिंतक जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
Read More: जयपुर में एक ही परिवार के 26 लोग पाए गए कोरोना संक्रमित
आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत भी रविवार से ठीक नहीं है। वह हल्के बुखार और गले में खराश की शिकायत के बाद से अपने घर में ही पृथकवास पर हैं। उनका कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया, हालांकि उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इससे पहले भाजपा नेता और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा भी कोरोना संक्रमण के कारण गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए थे।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment