दुनियाभर में महामारी का रूप ले चुकी कोरोनावायरस बीमारी की वजह से कई सेक्टर को अब तक करोड़ों का नुकसान हो चुका है। इसकी वजह से टूरिज्म सेक्टर की तो कमर टूट चुकी है वहीं राजस्थान में ज्वैलरी बिजनेस को भी करोड़ों रूपये का घाटा हो चुका है। जानिये इस बारे में-
कोरोना बीमारी की वजह से दुनियाभर में घूमने के शौकीन लोग अब दशहत में हैं। इस वजह से लोग देश से बाहर जाने का रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। इसके अलावा कई देशों की यात्राओं पर रोक लगने की वजह से भी पर्यटन व्यवसाय चौपट हो गया है।
इधर भारत सरकार ने देश में इस बीमारी के मरीज मिलते ही कई देशों की यात्राएं करने पर रोक लगा कर एडवाइजरी जारी की है। चीन सहित वायरस प्रभावित देशों के आने जाने पर रोक लगाकर वीजा भी रद्द कर दिया गया है जिससे टूरिज्म सेक्टर बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
कोरोना का असर देश के पर्यटन व्यवसाय पर भी पडा है जिससे इंडस्ट्री को अब तक करोड़ों रूपये का नुकसान हुआ है। देश में आगरा,उदयपुर,जयपुर,कश्मीर,गोवा सहित प्रमुख पर्यटन स्थलों पर स्थानीय घूमने वाले लोगों की भीड अचानक कम हो गई है और विदेशी लोग अपनी बुकिंग लगातार कैंसिंल करवा रहे हैं।
कोरोना की वजह से राजस्थान के जेम्स स्टोन एवं डायमंड बिजनेस को लगभग तीन सौ करोड़ रूपए का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। जयपुर ज्वैलरी एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय काला के अनुसार विदेशों में जयपुर सहित राज्य के अन्य जिलों के जौहरियों का व्यवसाय होता है। ऐसे में अब कई ऑर्डर कैंसिल हो चुके हैं और बाकी पेमेंट भी नहीं आ पा रहा है।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment