एमपी में बुधवार को लॉकडाउन तोडने के आरोप में कांग्रेस के दो विधायकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दोनों विधायकों की तुरंत रिहाई की मांग की है वहीं इसे तानाशाहीपूर्ण व दमनकारी कदम भी बताया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार तराना क्षेत्र के विधायक महेश परमार व रतलाम जिले के आलोट क्षेत्र के विधायक मनोज चावला मजदूरों की समस्या के मामले को लेकर उज्जैन से भोपाल तक की पदयात्रा निकालना चाहते थे।
जानकारी के अनुसार दोनों विधायक उज्जैन से पैदल यात्रा पर भोपाल पहुंचकर राज्यपाल से मिलकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देना चाहते थे और बुधवार सुबह उज्जैन महाकाल के शिखर दर्शन के बाद जब दोनों विधायक अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ जैसे ही आगे बढ़े तो पुलिस ने उन्हें काफी समझाया लेकिन कांग्रेस विधायक व नेता नहीं और सड़क पर धरना प्रदर्शन करने लगे जिसके बाद पुलिस ने सभी को शांति भंग व लॉकडाउन उल्लंघन मामले में गिरफ्तार कर भैरवगढ़ जेल भेज दिया। इधर जानकारी मिली है कि जमानत को लेकर भी बुधवार शाम तक हंगामे की स्थिति बनी रही।
इधर कांग्रेस के दोनों विधायकों की गिरफ्तारी के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ ने भाजपा की शिवराज सिंह सरकार पर आरोप लगाए हैं। कमलनाथ ने ट्वीट कर इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि शांतिपूर्ण ढंग से पदयात्रा पर निकले कांग्रेस के दो विधायक साथी महेश परमार व मनोज चावला को गिरफ़्तार कर जेल भेजने का यह कृत्य लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन करता है और कमलनाथ ने इसे तानाशाही व दमनकारी पूर्ण कदम बताया है और विधायकों को तुरंत रिहा कर किसानों व मज़दूरों की समस्याओं के समाधान की मांग की है।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment