कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से देश में एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता की मौत हो गई है। गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बदरुद्दीन शेख का रविवार की रात निधन हो गया। वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे। बदरुद्दीन इलाज के लिए पिछले कुछ दिनों से एसवीपी अस्पताल में भर्ती थे। गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शक्ति सिंह गोहिल ने ट्वीट के जरिए ये जानकारी दी।
उन्होंने लिखा, आज मेरे पास शब्द नहीं है, बदरुद्दीन भाई गुजरात कांग्रेस के मजबूत पिलर माने जाते थे। उन्हें मैं पिछले 40 वर्षो से जानता हूं, जब वे यूथ कांग्रेस में थे। कांग्रेस नेता बदरुद्दीन गरीब जनता के लिए लगातार काम कर रहे थे और वहीं से उन्हें कोरोना संक्रमण हुआ।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बदरुद्दीन शेख बेहरामपुरा से कांग्रेस के कॉर्पोरेटर थे। वह गुजरात कांग्रेस में कई अहम पदों पर रह चुके हैं। उन्हें 15 अप्रैल को कोरोना संक्रमित होने के कारण एसवीपी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था। हालांकि, इससे पहले उन्हें कुछ दिनों के लिए क्वारंटाइन में भी रखा गया था।
Read More: वुहान में अब नहीं है कोरोना संक्रमण का कोई केस, अंतिम मरीज को भी मिली छुट्टी
गौरतलब है कि गुजरात में रविवार को कोरोना संक्रमण के 230 नये मामले सामने आए थे। राज्य में अब तक 3,301 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, रविवार को अहमदाबाद में 18 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई थी, जिसके बाद गुजरात में अब तक मरने वालों की संख्या 151 तक पहुंच गई है। बता दें, रविवार को दर्ज हुए 230 मामलों में से 178 अकेले अहमदाबाद के हैं। अहमदाबाद में अब तक 2,181 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। देश में अब तक करीब 28 हजार लोग कोरोना वायरस के संक्रमित हो चुके हैं।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment