पिछले कुछ समय से चुनावी रैरियों का आयोजन काफी संख्या में हो रहा है। भाजपा की स्टार प्रचारक वसुंधरा राजे भी पिछले कुछ समय में कई चुनावी रैलियां कर चुकी हैं। इन चुनावी सभाओं में राजे का एक डायलॉग काफी खास है और वह है भाजपा 36 कौमों को साथ लेकर चलेगी। राजे तकरीबन हर रैली और सभा में यह डायलॉग जरूर बोलती हैं ताकि कोई भी कौम उनसे नाराज न हो और वे जातिगत समीकरण बनाते हुए लोगों को अपनी ओर खींच सकें। संख्न का नारा
हर बार वसुंधरा के इस डायलॉग को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत भी कई बार चुटकी ले चुके हैं। उनका कहना है कि राजे बार-बार 36 कौमों को साथ लेकर चलने का जुमला बोलती हैं पर वे पांच कौमों के नाम तो बता दें जिनको साथ लेकर चली हों। दरअसल जातीय राजनीति को ही अपना आधार मानने वाली राजे अलग-अलग जाति समूहों में अपना वोट बैंक खोजने में लगी हुई हैं।
आधिकारिक तौर पर, राज्य में ढाई सौ से अधिक जातियां विभिन्न श्रेणी में हैं। सामाजिक न्याय व आधिकारिता विभाग के अनुसार अनुसूचित जाति वर्ग में 59 जातियां, अनुसूचित जनजाति वर्ग में 12 जातियां, ओबीसी में 82 जातियां, पिछड़ा वर्ग में 78 जातियां हैं। उस पर भी मतदाता राजपूत, जाट, गुर्जर, मीणा, मेघवाल और ब्राह्मण समुदाय में बंटे हैं।
’36 कौम को साथ लेकर चलने का यह जुमला कैसे राजे की जुबान पर आया इसका कोई आधिकारिक जवाब नहीं है। जब इस बारे में राजनीतिक विशेषज्ञों और इतिहास के जानकारों से पूछा गया तो वे भी इस बारे में कुछ स्पष्ट तौर पर नहीं जानते। राज्य में विधानसभा की कुल 200 सीटें हैं। इनमें से 34 सीटें अनुसूचित जाति, 25 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं जबकि 141 सीटें सामान्य वर्ग के लिए हैं। गौरतलब है कि राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान सात दिसंबर को होगा जबकि 11 दिसंबर को परिणाम आएगा।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment