China has done a lot of damage to America and the whole world: Trump.
चीन के रास्ते दुनियाभर में फैली कोरोना वायरस महामारी के बाद से अमेरिका और चीन के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खुद भी कई बार चीन को खरी-खोटी सुना चुके हैं। यूएस प्रेसीडेंट ट्रंप ने सोमवार को एक बार फिर से चीन पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने अब अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट करते हुए कहा, ‘चीन ने अमेरिका और पूरी दुनिया का बहुत नुकसान किया है।’
आपको जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका और चीन दोनों देशों के बीच आर्थिक स्तर पर पहले से ही जंग जारी है, तो वहीं साउथ चाइना सी में भी दोनों देशों के नौसेनिक आमने-सामने हैं। हाल में अमेरिकी नौसेना ने वहां अभ्यास भी किया था। चीन से फैली कोरोना वायरस महामारी की वजह से अमेरिका सर्वाधिक प्रभावित हुआ है और उसकी व्यवस्था में काफी गिरावट आई है। यही कारण है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप लगातार चीन की आलोचना कर रहे हैं। इससे पहले ट्रंप ने अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस पर कहा था कि जब कुछ देशों से अमेरिकी खजाने में खरबों डालर आ रहा था, उसी समय देश चीन से आए वायरस से प्रभावित हो गया।
Read More: प्राइवेट नौकरियों में युवाओं को 75 प्रतिशत आरक्षण देने की तैयारी में हरियाणा सरकार
उल्लेखनीय है कि इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था, ‘अमेरिका में गाउन, मास्क और सर्जिकल सामान बन रहा है जो पहले केवल विदेशी जमीन खासतौर पर चीन में बनते थे, जहां से यह वायरस और अन्य चीजें आईं। चीन ने इस बीमारी को छिपाया, जिसकी वजह से यह पूरी दुनिया में फैल गई। चीन को इसके लिए निश्चित रूप से पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।’
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment