भारतीय महिला आईपीएस अधिकारी चारू सिन्हा को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानि सीआरपीएफ श्रीनगर सेक्टर के महानिरीक्षक (आईजी) के रूप में नियुक्त किया गया है। ऐसा पहली बार हो रहा है जब एक महिला आईपीएस की सीआरपीएफ श्रीनगर सेक्टर में बतौर आईजी नियुक्ति हुई है। गौरतलब है कि यह क्षेत्र जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद प्रभावित क्षेत्रों में से एक है।
वर्ष 1996 बैच की तेलंगाना कैडर की आईपीएस अधिकारी चारू सिन्हा अब महानिरीक्षक के रूप में सीआरपीएफ श्रीनगर सेक्टर की कमान संभालेंगी। यह पहली बार नहीं है, जब उन्हें ऐसी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले वह बतौर आईजी, सीआरपीएफ बिहार में काम कर चुकी है। इस दौरान उन्होंने नक्सलवाद के खिलाफ बेहतरीन काम किया था। उनके नेतृत्व में विभिन्न नक्सल विरोधी अभियान चलाए गए। बाद में चारू को सीआरपीएफ, जम्मू में बतौर आईजी स्थानांतरित कर दिया गया था।
बल के अधिकारियों ने कहा कि सीआरपीएफ-श्रीनगर सेक्टर ब्रेन निशात क्षेत्र में स्थित है। इसने वर्ष 2005 में काम करना शुरू कर दिया था। सीआरपीएफ के श्रीनगर सेक्टर में प्रदेश के तीन जिले आते हैं, जिनमें बडगाम, गांदरबल और श्रीनगर शामिल हैं। इसके साथ ही लद्दाख भी सीआरपीएफ के इसी सेक्टर में आता है। इसमें दो रेंज, 22 कार्यकारी इकाइयां और तीन महिला कंपनियां भी शामिल हैं।
भारत और चीन के सैनिकों के बीच एक बार फिर हुई झड़प, भारतीय सेना ने घुसपैठ नाकाम की
इन इलाकों में होने वाले सभी ऑपेशन को अब आईजी चारू सिन्हा हेड करेंगी। आपको बता दें कि आईपीएस अधिकारी चारू सिन्हा को अप्रैल 2018 में सीआरपीएफ बिहार सेक्टर की आईजी नियुक्त किया गया था। इससे पहले वह तेलंगाना पुलिस में निदेशक एसीबी के पद पर तैनात थीं।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment