Central govt resolved 23 lakh complaints out of 33 lakh in the year 2020.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने पिछले एक साल में लोगों से मिली शिकायतों में से करीब 70 फीसदी से ज्यादा का निपटारा किया है। केंद्रीय कार्मिक राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को राज्यसभा में बताया कि वर्ष 2020 में केंद्र सरकार को लोगों की 33.42 शिकायतें मिली, जिसमें से 23.19 लाख का निपटारा किया गया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि साल 2019 में 27,11,455 शिकायतें आई थी और इसमें से 8,43,697 शिकायतें उससे पिछले साल यानि कि वर्ष 2018 की थीं।
केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने लोकसभा में कहा कि मोदी सरकार वोट बैंक की राजनीति में विश्वास नहीं करती है और न ही भविष्य में भी कभी करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा शुरू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अल्पसंख्यकों समेत समाज के सभी वर्ग उठा रहे हैं। केंद्रीय मंत्री नकवी ने कहा कि सरकार बिना तुष्टिकरण के सभी के विकास और कल्याण के कार्य कर रही है।
केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने राज्यसभा में बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने में देरी नहीं होगी। नई शिक्षा नीति वर्ष 1986 में तैयार नीति की जगह लेगी। उन्होंने कहा कि नई नीति का मकसद स्कूल और उच्च शिक्षा प्रणालियों में परिवर्तनकारी सुधार का मार्ग प्रशस्त करना है, ताकि भारत वैश्विक ज्ञान महाशक्ति बन सके।
दुर्घटना बीमा दावों के जल्द निस्तारण के लिए केंद्र सरकार ऑनलाइन प्लेटफार्म बनाए: सुप्रीम कोर्ट
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment