central govt cut the interest rates of all saving schemes.
कोरोना वायरस महामारी के लगातार बढ़ते प्रकोप के कारण हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में कटौती की थी। इसके बाद अब केंद्र सरकार ने छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर में कटौती करते हुए आम आदमी को झटका दिया है। हालांकि, सरकार ने ये फैसला कोरोना से बिगड़ती वर्तमान स्थितियों को ध्यान में रखते हुए लिया है।
दरअसल, केंद्र सरकार ने पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट यानी एनएससी और सुकन्या समृद्धि योजना जैसी स्मॉल सेविंग स्कीम पर ब्याज दर घटाई है। जानकारी के अनुसार, सरकार ने स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दर में 0.70 फीसदी से 1.40 फीसदी तक की कटौती कर दी है। छोटी बचत योजनाओं में घटी हुई यह ब्याज दर अप्रैल-जून 2020 की तिमाही में लागू होगी।
पीपीएफ के अलावा किसान विकास पत्र और सुकन्या समृद्धि योजना जैसी स्मॉल सेविंग स्कीम में भी अब ब्याज दर कम मिलेगी। केंद्र सरकार ने पीपीएफ पर ब्याज दर में 0.80 फीसद की कटौती की है। इसके बाद अब अप्रैल-जून तिमाही के दौरान पीपीएफ पर 7.1 फीसदी का ब्याज मिलेगा।
Read More: कोरोना वायरस के टेस्ट के लिए अब घर से करा सकते हैं ऑनलाइन बुकिंग
केंद्र सरकार ने इस तिमाही में किसान विकास पत्र पर 0.70 फीसद ब्याज दर घटाकर 6.9 फीसदी कर दी है। नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर ब्याज दर में 1.10 फीसद की बड़ी कटौती की गई है। अब एनएसएस स्कीम में निवेश पर निवेशकों को 6.8 फीसद की दर से ब्याज मिलेगा। इसके अलावा सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश पर ब्याज दर 8.4 फीसदी से घटाकर 7.6 फीसदी कर दी है। योजना में 0.8 फीसदी की कटौती की है।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment