Captain, Dhindsa and BJP will fight elections together in Punjab.
अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस से अलग होकर पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी बनाने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने दिल्ली पहुंचे। दिल्ली स्थित उनके आवास पर दोनों नेताओं के बीच पंजाब में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर बातचीत हुई।
इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र शेखावत ने बताया कि भाजपा, अमरिंदर सिंह और सुखदेव सिंह ढींढसा की पार्टी एक साथ मिलकर पंजाब विधानसभा चुनाव में उतरेंगी। उन्होंने ने कहा कि राज्य में सीट बंटवारे और घोषणा-पत्र जैसे मुद्दों पर चर्चा के लिए प्रत्येक पार्टी के 2 सदस्यों की एक कमेटी बनाई जाएगी।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि हाल में भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (पीएलसी) के साथ पंजाब के गठबंधन के सहारे आगे बढ़ने का फैसला लिया था। हालांकि, इस गठबंधन में भाजपा ही बड़ी पार्टी होगी और प्रदेश की 70 से अधिक सीटों पर उसके चुनाव लड़ने की संभावना है। भाजपा अपने उम्मीदवारों को शहरी क्षेत्रों में टिकट देगी। गौरतलब है कि पंजाब में विधानसभा की कुल 117 सीटें हैं। आने वाले दिनों में दोनों वरिष्ठ नेता पंजाब में सीट शेयरिंग पर चर्चा कर सकते हैं।
पंजाब की राजनीति के दिग्गज खिलाड़ी कैप्टन अमरिंदर सिंह के पिछले कुछ समय से भाजपा के साथ जाने के कयास लगाए जा रहे थे। इस बीच कांग्रेस से इस्तीफे और नई पार्टी के ऐलान के साथ ही कैप्टन ने भी संकेत दिए थे कि वह आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के साथ गठबंधन कर सकते हैं। उन्होंने कहा था कि भाजपा के साथ गठबंधन के लिए मेरी एकमात्र शर्त तीनों कृषि कानूनों को वापस लेना था, जिससे किसान आंदोलन समाप्त हो।
कैप्टन ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से उनकी बात पहले ही हो चुकी है। वहीं, नई पार्टी के गठन के साथ ही कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भाजपा के साथ गठबंधन कर आगामी विधानसभा चुनाव में उतरने का ऐलान कर दिया था। इस गठबंधन को असल रूप देने के लिए कैप्टन कई बार पीएम व गृहमंत्री शाह से भी बातचीत कर चुके थे। हालांकि, इस दौरान भाजपा हाईकमान ने चुप्पी साध रखी थी। अब भाजपा, कैप्टन और ढींढसा संयुक्त रूप से चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान कर चुके हैं।
Read Also: गृह मंत्रालय ने 31 जनवरी तक सभी राज्यों के लिए जारी की नई गाइडलाइन
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment