हलचल

बैंक बैलेंस के मामले में बीजेपी-कांग्रेस से आगे है यह पार्टी

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए देश में पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को हो चुका है। अब कुल सात में से छह चरणों में वोटिंग होनी बाकी है। देश में पिछले कुछ चुनावों से लोकसभा या विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियां जमकर पैसा खर्च करती नज़र आती हैं। इन पार्टियों के पास यह पैसा चंदे के रूप में एकत्र होता है। वहीं, जिस उम्मीदवार के पास जितना ज्यादा पैसा होता है वह उतना ही भव्य प्रचार करता है। निर्वाचन आयोग की सख्ती के बावजूद ये राजनीतिक दल और नेता अनाप—शनाप पैसा खर्च करते हैं। ऐसे में आइये आज जानते हैं किस राष्ट्रीय दल के पास कितना बैंक बैलेंस है? कौन इस मामले में टॉप और कौन फिसड्डी है..

बीजेपी के मुकाबले कांग्रेस का दोगुना बैंक बैलेंस

कांग्रेस देश में सबसे लंबे समय तक शासन करने वाली पार्टी है। ऐसे में कांग्रेस का बैंक बैलेंस जानना हर किसी के लिए उत्सुकता का विषय है। कांग्रेस ने दिसम्बर 2018 में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में सरकार बनाई थी। लेकिन अभी तक इस जीत के बाद अपने बैलेंस का ब्यौरा चुनाव आयोग में अपडेट नहीं कराया है। कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव के बाद जो बैलेंस अपडेट किया था, उसके अनुसार पार्टी के पास 196 करोड़ रुपये का बैंक बैलेंस है। अपने प्रतिद्वंदी बीजेपी के मुकाबले दोगुना बैंक बैलेंस होने के बावजूद कांग्रेस बैंक बैलेंस के मामले में पहले पायदान पर नहीं है।

बीजेपी भी नहीं है बैंक बैलेंस के मामले में नंबर वन

पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्रीय सत्ता का अपना एक टर्म पूरा कर चुकी बीजेपी यानी भारतीय जनता पार्टी बैंक बैलेंस के मामले में न ही तो नंबर वन हे और न ही कांग्रेस से आगे है। केन्द्रीय सत्ता में होने के कारण अधिकांश को यह लगता है कि बीजेपी सबसे अधिक बैंक बैलेंस वाली पार्टी होगी लेकिन वह इस मामले में फिसड्डी साबित होती है। बीजेपी के पास कुल 81 करोड़ 82 लाख 28 हजार से ज्यादा रुपये जमा हैं, जिसमें से 55,81,860 रुपये पार्टी के पास कैश है। पार्टी दावा करती है कि उसने 2017-18 में कमाए गए कुल 1027 करोड़ में से 758 करोड़ रुपये से ​अधिक खर्च कर दिए हैं। आंकड़ों के तौर पर यह किसी भी पार्टी द्वारा एक साल में खर्च की गई सबसे ज्यादा रकम है। विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी होते हुए भी बीजेपी बीजेपी बैंक बैलेंस के मामले में नंबर एक क्या नंबर दो या तीन भी नहीं है।

मायावती के पास है माया का ख़जाना

देश की सभी राष्ट्रीय पार्टियों को पीछे छोड़ बैंक बैलेंस के मामले में मायावती के नेतृत्व वाली बसपा यानी बहुजन समाज पार्टी नंबर एक पर काबिज है। बीएसपी के बैंक बैलेंस के आगे तमाम राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पार्टियां कहीं नहीं लगती। 25 फरवरी, 2019 को चुनाव आयोग में बैंक बैलेंस की जानकारी देते हुए बीएसपी ने बताया कि उसके पास कुल 669 करोड़ रुपये बैंक जमा पूंजी हैं। यह बीजेपी से करीब 8 गुना और कांग्रेस से करीब साढ़े तीन गुना ज्यादा है।

Read More: लारा दत्ता: मां बनी थी मिस मद्रास, फिर बेटी ने मिस यूनिवर्स बनकर बढ़ाया देश का मान

गौर करने वाली बात यह है कि बहुजन समाज पार्टी पिछले 2014 के लोकसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत सकी थी। बीएसपी ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार को अपना समर्थन दिया है। इसके अलावा वह फिलहाल कहीं भी सत्ता में नहीं है। इन सबके बावजूद बीएसपी का बैंक बैलेंस में नंबर वन होना सभी को चौंकाता है।

समाजवादी पार्टी भी किसी राज्य में शासन नहीं कर रही है, लेकिन यह पार्टी भी बैंक बैलेंस के मामले में बीजेपी और कांग्रेस को काफी पीछे छोड़ चुकी है। समाजवादी पार्टी यानी की सपा के पास बैंक खातों में कुल 471 करोड़ रुपये जमा हैं।

 

Raj Kumar

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

9 months ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

9 months ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

9 months ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

9 months ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

10 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

10 months ago