बॉलीवुड के निर्माताओं द्वारा इतिहास में हुए अनेक युद्धों को लेकर कई फिल्में बनाई गई है, लेकिन उनमें से सबसे ज्यादा चर्चित और लोगों के दिलोंदिमाग में बसने वाली फिल्म है ‘बॉर्डर’। इस फिल्म को आज ही के दिन 22 वर्ष पहले 13 जून, 1997 को रिलीज किया गया था। सही मायनों में इस फिल्म को भारत की सबसे बड़ी वॉर फिल्म कहा जा सकता है। यह फिल्म 1971 के भारत—पाकिस्तान युद्ध पर आधारित थी।
वर्ष 2019 में भले ही ‘उरी’ जैसी फिल्में बनी हों जो तकनीक, सिनेमैटोग्राफी और बजट के मामले में बेहतर हो सकती है, लेकिन यदि किसी फिल्म के साथ लोगों के जुड़ाव, भावनाओं और राष्ट्रीयता की बात की जाए तो ‘बॉर्डर’ से बेहतर युद्ध पर आधारित फिल्म मिलना मुश्किल है। इसकी इसी खूबी के कारण ही इस फिल्म को राष्ट्रीय एकता के लिए बेस्ट फीचर फिल्म का नरगिस दत्त अवॉर्ड भी दिया गया था। वर्ष 1997 की सबसे ज्यादा कमाई करने के साथ ही इस फिल्म ने तीन राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीते थे।
फिल्म निर्माता जे.पी. दत्ता वैसे तो कई फिल्में बना चुके हैं लेकिन वह ज्यादातर अपनी युद्ध वाली फिल्मों को लेकर चर्चा में रहे हैं और इनमें ‘बॉर्डर’ का नाम सबसे ज्यादा चर्चित है।
नरसिम्हा राव ने दी थी फिल्म के लिए परमिशन
जे.पी. दत्ता ने बॉर्डर फिल्म को बनाने से पहले तत्कालीन प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिम्हा राव से शूटिंग करने की मंजूरी मांगी और सेना के सहयोग की भी मांग रखी। नरसिम्हा राव ने उनकी अर्जी को पढ़ा और उसके नीचे एक छोटा सा नोट लिखा था, ‘पूरा सहयोग दिया जाए।’
‘बॉर्डर’ की रिलीज़ होने के बाद उनकी चर्चा दूर-दूर तक फैल गई थी जिससे दत्ता की सुरक्षा को खतरा हो गया था और उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस कमिश्नर ने उनकी सुरक्षा के लिए दो हथियारबंद लोग भेजे गए जो तीन-चार महीने उनकी सुरक्षा में रहे थे।
फिल्म में भारतीय सेना के ऑफिसर कुलदीप सिंह चंदापुरी की भूमिका सनी देओल ने निभाई थी। कुलदीप को उनके पराक्रम के लिए भारतीय सेना ने महावीर चक्र सम्मान से नवाजा था।
यह भी पढ़ें- ‘स्लो मोशन’ में शुरू हुए कॅरियर ने अब पकड़ ली रफ्तार
इस फिल्म में अभिनय के लिए कई बॉलीवुड सितारों को ऑफर किया था परंतु वे इस फिल्म का हिस्सा बनने से चूक गए थे।
संजय दत्त को इस फिल्म में विंग कमांडर एंडी बाजवा की भूमिका के लिए ऑफर दिया गया लेकिन उनके जेल विवाद के कारण यह भूमिका जैकी श्रॉफ को ऑफर की गई।
फिल्म में लेफ्टिनेंट धरमवीर की भूमिका के लिए सलमान खान, आमिर खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन और सैफ अली खान जैसे बड़े सितारों को अप्रोच किया गया था लेकिन अंत में इस रोल को अक्षय खन्ना ने निभाया था।
मनीषा कोईराला को भी इस फिल्म में रोल करने के लिए साइन किया था लेकिन उन्होंने भी फिल्म के लिए मना कर दिया था।
जूही चावला ने भी कुलदीप सिंह की पत्नी की भूमिका का ऑफर ठुकरा दिया, जिसे बाद में तब्बू ने निभाया था।
‘बॉर्डर’ को भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी युद्ध आधारित फिल्म इसलिए भी कहा जाता है क्योंकि इस फिल्म के लिए कुछ ऐसे इंतजाम किए गए थे जो इससे पहले कभी नहीं हुए थे।
इस फिल्म की शूटिंग में कई असली सैनिकों ने भाग लिया था और फिल्म में ज्यादातर हथियार जैसे— टैंक, आर्मी जीप और बाकी हथियार भी वही थे, जिन्हें युद्ध में इस्तेमाल किया गया था।
इस फिल्म की शूटिंग में रियल फील देने के लिए बीकानेर के बंजर रेगिस्तान में शूटिंग हुई थी।
एक त्रासदी भी : उपहार सिनेमाघर में आज ही के दिन लगी आग
13 जून, 1997 को ‘बॉर्डर’ फिल्म के रिलीज होने पर एक बड़ी त्रासदी भी हुई थी, जिसके जख्म आज भी गहरे हैं। राजधानी दिल्ली के उपहार सिनेमाघर में लोग फिल्म देख रहे थे, इस दौरान ट्रांसफॉर्मर कक्ष में आग लग गई, जो तेजी से अन्य हिस्सों में फैल गई। आग को देखकर लोगों में भगदड़ मच गई, जिसके कारण 59 लोगों की मौत हो गई, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी थे।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment