हलचल

अमरावती से सांसद नवनीत राणा का जाति प्रमाण-पत्र हाईकोर्ट ने किया खारिज, दो लाख का जुर्माना भी लगाया

एक्टिंग-मॉडलिंग छोड़कर राजनीति में आई व महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत कौर राणा को बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। अदालत ने सांसद नवनीत राणा के जाति प्रमाण-पत्र को निरस्त कर दिया है और साथ ही दो लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। दरअसल, नवनीत पर फर्जी दस्तावेज के आधार पर जाति प्रमाण-पत्र बनवाने का आरोप था। बता दें कि नवनीत राणा के जाति प्रमाण-पत्र को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच में एक याचिका दायर की गई थी। इसमें आरोप लगाया गया था कि नवनीत कौर राणा पंजाबी हैं और वह लबाना जाति से आती हैं, जो कि महाराष्ट्र में एससी श्रेणी में नहीं आती हैं। ऐसे में उन्होंने फर्जी तरीके से अपना कास्ट सर्टिफिकेट बनवाया है। नवनीत पर स्कूल के फर्जी दस्तावेज दिखाकर जाति प्रमाण-पत्र बनाने का आरोप है। याचिकर्ताओं ने सांसद राणा पर कोर्ट से कार्रवाई करने की भी मांग की।

एंटीलिया केस में उन्होंने शिवसेना पर साधा था निशाना

मालूम हो कि सांसद नवनीत कौर राणा अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी से जुड़े एंटीलिया केस में उन्होंने शिवसेना पर निशाना साधा था। नववीत ने इसके बाद आरोप लगाया था कि उन्हें शिवसेना के नेताओं की ओर से एसिड अटैक की धमकी मिल रही है। सांसद राणा ने इस विषय को संसद में उठाया था, जहां लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि नवनीत राणा ने पिछले सत्र में लोकसभा में महाराष्ट्र में 100 करोड़ रुपये के वसूली कांड का मसला भी उठाया था। इस दौरान सांसद ने महाराष्ट्र की उद्धव सरकार को आड़े हाथ लिया था। इसके बाद उन्होंने आरोप लगाया कि शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने संसद की लॉबी में उन्हें धमकाया। उनके मुताबिक, शिवसेना सांसद ने उनसे कहा कि ‘तू महाराष्ट्र में कैसे घूमती है, मैं देखता हूं और तेरे को भी जेल में डालेंगे।’ इस मामले में सांसद नवनीत राणा ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा था और कहा था कि उन्हें एसिड अटैक की धमकी दी जा रही है।

शादी करने बाद वर्ष 2014 में राजनीति में एंट्री ली

गौरतलब है कि नवनीत कौर राणा राजनीति में आने से पहले एक्टिंग और मॉडलिंग की दुनिया में काम किया करती थीं। साल 2011 में विधायक रवि राणा से शादी करने के बाद वो राजनीति में आई और उसने वर्ष 2014 में एनसीपी की टिकट पर अमरावती से चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गईं। हालांकि, नवनीत साल 2019 के लोकसभा चुनाव में निर्दलीय ही मैदान में उतरीं और चुनाव जीतकर पहली बार संसद पहुंच गई। नवनीत राणा के पति रवि राणा महाराष्ट्र के अमरावती जिले की बडनेरा सीट से विधायक हैं।

Read: केंद्र सरकार ने 74 करोड़ वैक्सीन का ऑर्डर दिया, पीएम मोदी के ऐलान के बाद दिख रहा एक्शन

Raj Kumar

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

8 months ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

8 months ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

8 months ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

8 months ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

9 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

9 months ago