बॉलीवुड में अपने अभिनय कौशल के दम पर एक अलग पहचान बनाने वाले अभिनेता बोमन ईरानी आज अपना 64वां जन्मदिन मना रहे हैं। बोमन का जन्म 2 दिसंबर, 1959 को महाराष्ट्र के मुंबई शहर में एक ईरानी परिवार में हुआ था। वह फिल्मों में अपने कॉमेडी किरदारों के लिए पहचाने जाते हैं। बोमन का बॉलीवुड कॅरियर बड़ी देरी से शुरू हुआ था। लेकिन कम समय में ही उन्होंने सफलता हासिल करते हुए खुद को साबित कर दिखाया। इस ख़ास अवसर पर जानिए वेटरन एक्टर बोमन ईरानी के बारे में कुछ अनसुने किस्से…
बोमन ईरानी के जन्म से पहले ही उनके पिता का निधन हो गया था। ऐसे में अचानक से उनके लालन-पालन का पूरा भार उनकी मां पर आ गया था। बोमन ने अपनी स्कूली पढ़ाई मुंबई के सेंट मैरी स्कूल से की। वहीं कॉलेज की पढ़ाई उन्होंने मुंबई के ही मीठीबाई कॉलेज से की, जहां से बोमन ने 2 साल का वेटर कोर्स किया, जिससे उन्हें बाद में नौकरी भी मिलीं।
बोमन ईरानी का शुरुआती जीवन काफी स्ट्रगल भरा रहा। 32 वर्ष की उम्र तक उन्होंने अपनी बेकरी शॉप पर मां का हाथ बटाया। बहुत कम लोग जानते हैं कि बोमन ने 2 साल तक मुंबई के सुप्रसिद्ध ताज होटल में वेटर और रूम सर्विस स्टाफ के रूप में काम किया था। यही नहीं वह एक बेहतरीन फोटोग्राफर भी हैं। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया (टीओआई) अख़बार के लिए फ्रीलांस फोटोग्राफी की। इसके अलावा उन्होंने कई नामी संस्थानों के साथ जुड़कर बतौर फोटाग्राफर काम किया।
बोमन ईरानी के अंदर के एक्टर को फेमस कोरियोग्राफर शियामक डावर ने देखा और उन्हें थियेटर जॉइन करने की सलाह दी। उनकी सलाह पर बोमन थियेटर करने लगे, जिसके बाद उन्हें वर्ष 2002 में ‘लेट्स टॉक’ एक शॉर्ट फिल्म में काम करने का मौका मिला। इस फिल्म में उनके अभिनय को देख फिल्म निर्माता विधू विनोद चोपड़ा ने अपनी फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ के लिए अप्रोच किया।
थियेटर करने के बाद बोमन ईरानी ने ‘एवरीबॉडी सेज आई एम फाइन’ फिल्म से सिने पर्दे पर डेब्यू किया। मगर असल पहचान बोमन को वर्ष 2003 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ से मिलीं। इस फिल्म की सफलता के बाद उन्हें बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम करने को मिला, जिनमें ‘मैं हूं ना’, ‘लगे रहो मुन्नाभाई’, ‘वीर जारा’, ‘पेज-3’, ‘नो एंट्री’, ‘खोसला का घोंसला’, ‘हनीमून ट्रेवल्स प्रा. लि.’, ‘दोस्ताना’, ‘3 इडियट्स’, ‘वेल डन अब्बा’, ‘हाउसफुल सीरीज’, ‘जॉली एलएलबी’, ‘परमाणु’, ‘संजू’, ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ और ’83’ जैसी फिल्में शामिल हैं। थियेटर में लंबी अभिनय पारी खेलने के बाद उनका अनुभव फिल्मी दुनिया में खूब सराहा गया। अभिनेता बोमन ईरानी फिल्मों में अपने हर किरदार से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहते हैं।
अगर अभिनेता बोमन ईरानी की निजी ज़िंदगी की बात करें तो उनकी वर्ष 1985 में जेनोबिया से शादी हुई, जिनसे उन्हें दो बच्चे दानेश और कयोज ईरानी हैं। बता दें कि कयोज बॉलीवुड फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’, ‘यंगिस्तान’, और ‘द लीजेंड ऑफ माइकल मिश्रा’ में नज़र आ चुके हैं। बोमन की साल 2022 में तीन फिल्मों में रिलीज हो चुकी हैं। इनमें फिल्म ‘रनवे 34’, ‘जयेशभाई जोरदार’ और ‘ऊंचाई’ शामिल हैं।
Read: अभिनेता अर्जुन रामपाल ने सुपरमॉडल से की थी शादी, 20 साल बाद हो गया तलाक
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment