Bollywood Famous music director Pritam Chakraborty's father passes away.
कोरोना वायरस महामारी के बीच सिनेमा से जुड़ी कई हस्तियों ने दुनिया को अलविदा कह दिया। अब हिंदी सिनेमा के प्रसिद्ध म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम चक्रवर्ती के घर से एक दुखद जानकारी सामने आई है। दरअसल, उनके पिता प्रबोध चक्रवर्ती का अचानक निधन हो गया है। इस बात की जानकारी प्रीतम के करीबी के करीबी दोस्त और सिंगर कैलाश खेर ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। स्कूल के दिनों में प्रीतम ने अपने पिता से ही गिटार प्ले करना सीखा था। प्रीतम चक्रवर्ती आज अपने सफ़ल कॅरियर में 125 से ज्यादा फिल्मों में संगीत दे चुके हैं।
प्रीतम चक्रवर्ती के पिता के निधन की ख़बर सबसे पहले सिंगर कैलाश खेर ने दी। उन्होंने ट्विटर पर अपनी एक पोस्ट में दोस्त प्रीतम के साथ की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मेरे दोस्त के पिता जी देवलोक सिधार गए, दिवंगत आत्मा की सद्गति की मनोकामना। परिवार को ढांढस मिले यही प्रार्थना। प्रीतम मेरे भाई @ipritamofficial ईश्वर का मनन ही इस समय की ज़रूरत। ॐ नमो: शान्ति। हरि ॐ। लॉकडाउन के दौरान प्रीतम के पिता का निधन उनके प्रशंसकों के लिए भी दुख भरी ख़बर है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कैलाश खेर और प्रीतम चक्रवर्ती कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में दोनों ने साथ काम नहीं किया है। लेकिन कैलाश खेर जब इंडस्ट्री में नए-नए आए थे, उस दौरान उन्होंने प्रीतम के साथ कुछ फिल्मों में काम किया था। साल 2005 में ‘चॉकलेट’, वर्ष 2006 में ‘नक्शा’ और साल 2009 में ‘अज़ब प्रेम की ग़ज़ब कहानी’ जैसी फिल्मों में दोनों ने साथ काम किया था।
Read More: बॉलीवुड एक्टर-कॉमेडियन मोहित बघेल का कैंसर से महज 27 साल की उम्र में निधन
गौरतलब है कि प्रीतम चक्रवर्ती बतौर म्यूजिक कंपोजर पिछले दो दशकों से हिंदी फिल्मों में म्यूजिक दे रहे हैं। उन्होंने अपने अब तक के कॅरियर में ‘धूम’, ‘चॉकलेट’, ‘आंखें’, ‘वो लम्हें’, ‘बर्फी’ व ‘दंगल’ जैसी फिल्मों में म्यूजिक दिया है। वर्ष 2007 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘लाइफ़ इन अ मेट्रो’ के म्यूजिक से प्रीतम को अपनी पहचान बनाई। आज प्रीतम बॉलीवुड फिल्मों के टॉप कंपोजर्स में से एक माने जाते हैं।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment