करीना कपूर ने अपनी पहली ही फिल्म के लिए जीता था ‘बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस’ का फिल्मफेयर अवॉर्ड

Views : 6526  |  4 minutes read
Kareena-Kapoor-Biography

अभिनेत्री करीना कपूर खान आज 21 सितम्बर को अपना 43वां जन्मदिन मना रही हैं। करीना का जन्म वर्ष 1980 में बॉलीवुड स्टार रणधीर कपूर और बबीता के मुंबई स्थित घर में हुआ था। उनका पूरा परिवार फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ है। नामी कपूर खानदान की बेटी करीना को प्यार से ‘बेबो’ के नाम से बुलाते हैं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मुंबई के जमनाबाई नर्सी स्‍कूल में ली। इसके बाद करीना ने देहरादून के प्रसिद्ध वेलहम गर्ल्‍स स्‍कूल से अपनी आगे की पढ़ाई की। उन्होंने 10वीं कक्षा के बाद पढ़ाई के बजाय फिल्मों में अपना करियर बनाया और 20 साल की उम्र में बॉलीवुड में एंट्री ली। इस अवसर पर जानिये अभिनेत्री करीना कपूर के जीवन के बारे में कुछ अनसुनी बातें..

Actress-Kareena-Kapoor

फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से एक्टिंग में रखा कदम

एक्टिंग की दुनिया में करीना ने साल 2000 में आई जे.पी दत्ता की फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से कदम रखा।। फिल्म में करीना अपनी दमदार एक्टिंग से क्रिटिक्स का दिल जीतने में कामयाब रहीं। करीना अपनी पहली ही फिल्म में बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड पाने में कामयाब रहीं। करियर के शुरुआती दौर में करीना की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं। कुछ फिल्में चलती तो कुछ फिल्मों की सफलता का क्रेडिट उनके को-स्टार को दे दिया जाता। साल 2003 में आई फिल्म ‘चमेली’ करीना के करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुई। साल 2007 में आई फिल्म ‘जब वी मेट’ में गीत के किरदार ने करीना को दर्शकों का चहेता बना दिया। इस फिल्म को मिली कामयाबी के बाद करीना बॉलीवुड में सफल अभिनेत्रियों में गिनी जाने लगीं।

करीना के करियर की बेहतरीन फिल्में

करीना कपूर खान को फिल्म इंडस्ट्री में आए तकरीबन 20 साल होने को आए हैं। बॉलीवुड में इतना लंबा वक्त देने के बाद करीना सफलतम अभिनेत्रियों में शुमार की जाती है। करीना की बेहतरीन फिल्मों में ‘रिफ्यूजी’, ‘चमेली’, ‘ऐतराज़’, ‘सत्याग्रह’, ‘गोलमाल रिटर्न्स’, ‘सिंघम रिटर्न्स’, ‘वीरे दी वेडिंग’, ‘हिरोइन’, ‘जब वी मेट’, ‘बजरंगी भाईजान’, ‘बॉडीगार्ड’, ‘मुझे कुछ कहना है’ ‘रा-वन’, ‘कभी खुशी कभी गम’, डॉन जैसी फिल्में शामिल हैं।

Actress-Kareena-Kapoor-

इनके साथ रहा करीना का अफेयर

इस बात से सभी वाकिफ हैं कि शादी से पहले करीना और शाहिद कपूर  डेट कर रहे थे। साल 2004 से दोनों की लव स्टोरी खासी चर्चाओं में रही। उस दौर में ये जोड़ी बॉलीवुड का हॉट कपल कहा जाता था। दोनों को अक्सर साथ स्पॉट किया जाता था। लेकिन दोनों की लव स्टोरी ज्यादा दिन नहीं चली। साल 2007 में ‘जब वी मेट’ के दौरान दोनों के रिश्ते में दरार पड़ गई और दोनों अलग हो गए।

इससे पहले करीना का नाम ऋतिक रोशन के साथ भी जुड़ा। खबरों की मानें तो करीना ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली थी। करीना ने फिल्म की शूटिंग भी शुरु कर दी थी मगर कुछ मतभेदों के बाद करीना की जगह फिल्म में अमीषा पटेल को ले लिया गया। फिल्म ‘यादें’ और ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’ और ‘मुझसे दोस्ती करोगे’ जैसी फिल्मों के दौरान ऋतिक और बेबो की नज़दीकियां काफी बढ़ गई थीं। चूंकि ऋतिक ने पहली फिल्म के बाद सुजैन से शादी कर ली थी, इसलिए करीना ने बाद में उनसे दूरी बना ली।

10 साल बड़े सैफ को बनाया जीवन-साथी

शाहिद कपूर से ब्रेकअप के बाद करीना का झुकाव सैफ अली खान के प्रति हुआ। फिल्म ‘टशन’ की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी। फिर इन दोनों का प्यार फिल्म ‘कुर्बान’ के समय परवान चढ़ा। करीब 6 साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने वर्ष 2012 में शादी कर ली। इन दोनों की इस शादी ने मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी थी। इस शादी से करीना और सैफ के दो बेटे तैमूर और जेह अली खान है।

Actress-Kareena-Kapoor-

शादी के बाद से चुनिंदा फिल्मों में काम कर रही

अपने फिल्मी करियर में कई मुकाम हासिल कर चुकी अभिनेत्री करीना कपूर अभिनेता खान सैफ़ अली खान से शादी के बाद से चुनिंदा फिल्मों में काम कर रही हैं। करीना साल 2019 में अक्षय कुमार, दलजीत दोसांझ, कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म ‘गुड न्यूज़’ में नजर आई थी। इसके बाद वह मार्च 2020 में ​इरफ़ान खान स्टारर फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ में भी कैमियो करती दिखीं। करीना कपूर ने वर्ष 2022 में आमिर खान स्टारर फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में भी अहम किरदार निभाया था। लेकिन यह फिल्म कमाल नहीं दिखा सकीं।

इन फिल्मों में नज़र आएंगी करीना

जन्मदिन के मौके पर करीना की ​आज नेटफ्लिक्स पर सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर फिल्म ‘जाने जान’ रिलीज हुई है, जिसमें अभिनेता जयदीप अहलावत व विजय शर्मा भी उनके साथ अहम किरदार निभाते नज़र आ रहे हैं। करीना कपूर खान के अपकमिंग ​प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह इस साल एक और फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ और साल 2024 में ‘द क्रू’ में काम करती दिखेंगी।

Read: महिमा चौधरी ने पढ़ाई छोड़कर मॉडलिंग की दुनिया में रखा था कदम, डेब्यू फिल्म रही हिट

COMMENT