पॉपुलर माइक्रोब्लॉगिंग ऐप ट्विटर पर अब ब्लू टिक के साथ वेरिफाइड सब्सक्राइबर 2 घंटे तक का वीडियो अपलोड कर सकेंगे। ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने खुद के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर इस नए फीचर के बारे में जानकारी दी है। हालांकि, ट्विटर ने इसके साथ एक शर्त भी जोड़ दी है। दरअसल, वेरिफाइड यूजर्स ज्यादा से ज्यादा 8 जीबी तक का ही वीडियो अपलोड कर सकते हैं। आपको जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले ये यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर अधिकतम 1 घंटे और 2 जीबी तक का वीडियो ही अपलोड कर सकते थे।
ट्विटर की जानकारी के मुताबिक, सामान्य ट्विटर यूजर्स यानि नॉन-ब्लू टिक सब्सक्राइबर इस फीचर का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इस प्लेटफॉर्म पर किसी को दो घंटे तक का वीडियो अपलोड करके शेयर करना है, तो उसे ट्विटर का मासिक सब्सक्रिप्शन लेगा होगा। मालूम हो कि नॉन-ब्लू टिक सब्सक्राइबर अभी ट्विटर पर केवल 140 सेकंड यानि 2 मिनट 20 सेकंड तक का वीडियो बिना कोई शुल्क चुकाए अपलोड कर सकते हैं।
ट्विटर के मालिक एलन मस्क साल 2023 के अंत तक ट्विटर को आर्थिक रूप से मजबूत करना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने आय बढ़ाने के लिए ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस को मॉडिफाई किया है। बता दें कि भारत में एंड्रॉयड और IOS वाले मोबाइल यूजर्स से ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस के लिए ट्विटर प्रतिमाह 900 रुपए वसूलता है। वहीं, वेब यूजर्स से ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस के लिए 650 रुपए महीने चार्ज लेता है।
ट्विटर ने पिछले महीने ही इसके माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर कैरेक्टर लिमिट को 280 से बढ़ाकर 10,000 कर दिया था। यानि ट्विटर पर बिना किसी रोक-टोक के 10,000 कैरेक्टर तक का लेख लिख सकते हैं। इसके अलावा इस प्लेटफॉर्म पर बोल्ड और इटैलिक जैसी टेक्स्ट फॉर्मेटिंग का भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। ट्विटर क्रिएटर्स के लिए मोनेटाइजेशन फीचर भी पेश कर चुका है। प्लेटफॉर्म ने साल 2021 से मौजूद ‘सुपर फॉलो’ के ऑप्शन को ‘सब्सक्रिप्शन’ के रूप में रीब्रांड किया है। इसमें क्रिएटर एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए लोगों से $3, $5 और $10 प्रति माह तक चार्ज ले सकते हैं।
1. ब्लू टिक यूजर्स 10,000 कैरेक्टर तक के लंबे ट्वीट आसानी से कर सकते हैं।
2. ट्वीट करने के बाद 30 मिनट के भीतर पोस्ट को 5 बार एडिट किया जा सकता है।
3. ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन वाले कंटेंट क्रिएटर्स ही ट्विटर के जरिए पैसा कमा सकते हैं।
Read: पश्चिम बंगाल में रिलीज हो सकेगी ‘द केरला स्टोरी’, सुप्रीम कोर्ट ने बैन हटाया
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment