BJP earned so many crores from electoral bonds last year, TMC got more than 100 crores.
केंद्र में सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने वर्ष 2019-20 में अन्य सभी दलों से ज्यादा कमाई की है। भाजपा ने इस दौरान अपनी आय 3623 करोड़ रुपये दिखाई है। जानकारी के अनुसार, पार्टी ने चुनावी बॉन्ड के जरिए पिछले एक साल में 2555 करोड़ रुपये कमाए हैं। निर्वाचन आयोग की ओर से सार्वजनिक किए गए वर्ष 2019-20 के लिए भाजपा के लेखापरीक्षित वार्षिक खातों के अनुसार पार्टी को रसीदों से मिली राशि 3623 करोड़ 28 लाख छह हजार 93 रुपये है। इसी अवधि में पार्टी का खर्च 1651 करोड़ दो लाख 25 हजार 425 रुपये रहा।
एक प्रमुख समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2019-20 में भारतीय जनता पार्टी को चुनावी बॉन्ड के माध्यम से कुल 2555 करोड़ एक हजार रुपये प्राप्त हुए। इस अवधि में चुनाव और आम प्रचार पर भाजपा का कुल खर्च 1352.92 करोड़ रुपये रहा। आपको जानकारी के लिए बता दें कि साल 2019 में लोकसभा चुनाव आयोजित हुए थे। इसके अलावा केंद्र में सत्ताधारी भाजपा ने अपने चुनावी खर्च और आम प्रचार के हिस्से के रूप में विज्ञापनों पर 400 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए।
भारतीय जनता पार्टी के अलावा वर्ष 2019-20 में चुनावी बॉन्ड के माध्यम से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को 100.46 करोड़ रुपये, द्रमुक को 45 करोड़ रुपये, शिवसेना को 41 करोड़ रुपये, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को 29.25 करोड़ रुपये और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को 2.5 करोड़ रुपये मिले। जानकारी के अनुसार, चुनाव आयोग के पास ये जानकारियां राजनीतिक दलों द्वारा इस साल 22 जुलाई को जमा कर दी गई थीं। लेकिन, निर्वाचन आयोग ने ये दस्तावेज इस सप्ताह सार्वजनिक किए हैं।
बता दें, चुनावी बॉन्ड और चंदा इकठ्ठा करने के मामलों में केंद्र की सत्ता पर आसीन भाजपा अन्य दलों के मुकाबले काफी आगे है। वहीं, देश में सबसे अधिक समय तक सत्ता पर काबिज रही कांग्रेस इस मामले में काफी पीछे है।
सुप्रीम कोर्ट का निर्देश- हाईकोर्ट की मंजूरी के बिना वापस नहीं होगा सांसद-विधायकों के खिलाफ केस
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment