भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी ने राज्यसभा की रिक्त 55 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए अपने कुल 14 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। वहीं, कांग्रेस ने भी राज्यसभा के लिए अपने 9 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया। भाजपा ने पहली लिस्ट में 9 और अब 5 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर निर्णय लिए जाने की जानकारी दी। बीजेपी और कांग्रेस के अलावा लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़कर शिवसेना में शामिल हुईं प्रियंका चतुर्वेदी को शिवेसना ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है।
बीजेपी की पहली सूची में मध्य प्रदेश से कांग्रेस छोड़कर आए ज्योतिरादित्य सिंधिया को टिकट दिया गया है। उनके अलावा बिहार से सीपी ठाकुर के बेटे विवेक ठाकुर, असम से भुवनेश्वर कालीता, गुजरात से अभय भारद्वाज और रमीलाबेन बारा, झारखंड से दीपक प्रकाश, मणिपुर से लिएसेंबा महाराजा को टिकट दिया है। महाराष्ट्र से श्रीमंत उदयना राजे भोंसले और राजस्थान से राजेंद्र गहलोत पार्टी प्रत्याशी हैं। बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में राज्यसभा की पांच सीटों के लिए उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है। इसमें हरियाणा से रामचंद्र जांगड़ा और दुष्यंत कुमार गौतम को उम्मीदवार बनाया है।
वहीं, हिमाचल प्रदेश से इंदु गोस्वामी, मध्य प्रदेश से डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी और महाराष्ट्र से भागवत कराड को मैदान में उतारा है। भारतीय जनता पार्टी के हरियाणा से उम्मीदवार दुष्यंत कुमार गौतम और रामचंद्र जांगड़ा शुक्रवार को नामांकन दाखिल करेंगे। बीजेपी ने महाराष्ट्र और असम की एक-एक सीटें अपनी सहयोगी दलों के लिए छोड़ी है। महाराष्ट्र की एक सीट से भाजपा के गठबंधन सहयोगी आरपीआई (ए) के रामदास अठावले और असम से बीपीएफ के बुस्वजीत डाइमरी प्रत्याशी होंगे।
कांग्रेस ने सीनियर लीडर दिग्विजय सिंह और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल को टिकट दिया है। कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया को मध्य प्रदेश, केटीएस तुलसी और फूलो देवी नेताम को छत्तीसगढ़, शहजादा अनवर को झारखंड और राजीव साटव को महाराष्ट्र से मैदान में उतारा है। पार्टी ने केसी वेणुगोपाल व नीरज डांगी को राजस्थान और केनेडी कोर्नेलियस खरियम को मेघालय से उम्मीदवार बनाया है।
बर्थडे: गांधी परिवार के सदस्य और बीजेपी नेता वरुण गांधी जरूरतमंदों को दान करते हैं अपनी सैलरी
कांग्रेस ने गुजरात से शक्तिसिंह गोहिल और भरत सिंह सोलंकी को टिकट दिया है, जबकि हरियाणा से पार्टी ने दीपेंद्र सिंह हुड्डा को राज्यसभा के लिए प्रत्याशी चुना है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राज्यसभा की 55 सीटों पर 26 मार्च को चुनाव होने हैं। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख आज शुक्रवार यानी 13 मार्च है।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment