टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज और वनडे में दुनिया की नंबर एक महिला बल्लेबाज रह चुकी स्मृति मंधाना आज अपना 27वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है। उनका जन्म 18 जुलाई, 1996 को महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ। स्मृति के पिता का नाम श्रीनिवास मंधाना और माता का नाम स्मिता है। जब वह दो वर्ष की थी, उसका परिवार महाराष्ट्र में सांगली जिले के माधवनगर आ गया था। यहीं उनकी स्कूली शिक्षा पूरी हुई। लेडी तेंदुलकर या लेडी सहवाग के नाम से मशहूर स्मृति मंधाना के जन्मदिन के अवसर पर जानते हैं उनके बारे में कुछ रोचक बातें..
पिता और भाई खेल चुके हैं जिला स्तर पर क्रिकेट
स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास और भाई श्रवण मंधाना जिला स्तर पर सांगली के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं। अपने भाई को महाराष्ट्र की अंडर-16 क्रिकेट टीम में खेलते देख उनका क्रिकेट के प्रति लगाव पैदा हुआ। फिर स्मृति कभी रूकी नहीं, 9 साल की उम्र में महाराष्ट्र की अंडर-15 और 11 वर्ष की उम्र में अंडर-19 टीम में जगह बना ली। स्मृति जब अपने घर पर होती है तो भाई श्रवण के साथ नेट में प्रैक्टिस करती है। उसे पहला ब्रेकथ्रू अक्टूबर 2013 में मिला, जब स्मृति एकदिवसीय मैच में दोहरा शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला बनीं। इस मैच में उन्होंने महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए गुजरात के ख़िलाफ़ वेस्ट जोन अंडर-19 टूर्नामेंट में 150 गेदों पर 224 रन जड़े थे।
ऑस्ट्रेलिया के सामने वनडे करियर की शुरुआत
स्मृति मंधाना ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत इंग्लैंड के ख़िलाफ़ वर्ष 2014 में टेस्ट क्रिकेट से शुरु की। अपने पहले ही मैच में उन्होंने 22 और 51 रन की पारियां खेलते हुए टीम को मैच जीताने में अहम भूमिका निभाई। स्मृति के वनडे कॅरियर की शुरुआत वर्ष 2016 में इंडिया टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हुई। होबार्ट शहर स्थित बैलेरीव ओवल स्टेडियम में खेले मैच में स्मृति ने 109 गेंद खेलते हुए 102 की पारी के साथ अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाया। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार अपने प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम को नई ऊंचाईयों पर ले जाने में स्मृति मंधाना अहम भूमिका निभा रही है।
स्मृति मंधाना का क्रिकेट करियर एक नज़र
भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना अब तक 4 टेस्ट मैच 77 एकदिवसीय और 118 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुकी हैं। एकदिवसीय में स्मृति अब तक 3073 रन अपने नाम कर चुकी है। इसमें 5 शतक और 25 अर्धशतक शामिल हैं।उन्होंने वनडे में 43.28 के औसत से रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 135 रन है। अब तक खेले 4 टेस्ट मैच में स्मृति ने 1 शतक और 2 अर्धशतक के साथ कुल 325 रन बनाए हैं। वहीं, अगर टी-20 अंतर्राष्ट्रीय की बात करें तो 118 पारियों में उन्होंने 2853 रन बनाए हैं, जिसमें उनकी 22 हाफ सेंचुरी है और सर्वोच्च स्कोर 86 रन है। स्मृति मंधाना के बारे में दिलचस्प बात बता दें कि घरेलू क्रिकेट में 224 रन की पारी खेलने पर राहुल द्रविड़ ने उन्हें बैट गिफ्ट किया था। स्मृति के फेवरेट क्रिकेटर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडन है।
वर्ष 2018 के ‘अर्जुन अवॉर्ड’ से सम्मानित हो चुकी स्मृति
मारवाड़ी परिवार से ताल्लुक रखने वाली स्मृति मंधाना को उनके शानदार प्रदर्शन के दम पर केन्द्रीय खेल मंत्री किरन रिजिजू ने वर्ष 2018 के ‘अर्जुन अवार्ड’ पुरस्कार से सम्मानित किया। बता दें, स्मृति मंधाना क्रिकेट के साथ ही खाना बनाने की बेहद शौकीन हैं। समय मिलने पर अपने घर में वह कई बार खुद खाना पकाती है।
स्मृति मंधाना सोशल मीडिया पर भी बहुत एक्टिव है। वह भारत की सबसे युवा टी-20 कप्तान हैं। मार्च में इंग्लैंड के साथ हुए टी-20 मैच में उन्होंने पहली बार कप्तानी की थी। उल्लेखनीय है कि स्मृति को साल 2019 में आईसीसी ने साल की सबसे अच्छी वनडे खिलाड़ी और साल की सबसे अच्छी क्रिकेटर चुना।
Read: खराब व्यवहार की वजह से बिना खिलाए टीम से बाहर कर दिए गए थे सौरव गांगुली