ऑनलाइन ग्रोसरी स्टोर बिगबास्केट से सामान खरीदने वाले करोड़ों ग्राहकों के लिए बुरी ख़बर है। जानकारी के अनुसार, सुपरमार्केट बिगबास्केट के डाटा में सेंध लग गई है। साइबर इंटेलिजेंस कंपनी साबइल की हालिया एक रिपोर्ट के मुताबिक, डाटा में सेंध से बिगबास्केट के करीब दो करोड़ यूजर्स का निजी डाटा लीक हो गया है। कंपनी ने इस संबंध में बंगलूरू में साइबर क्राइम सेल में अपनी शिकायत दर्ज करा दी है।
साबइल ने अपनी एक ताज़ा रिपोर्ट में कहा है कि एक हैकर ने कथित रूप से बिगबास्केट के डाटा को 30 लाख रुपये में बिक्री के लिए रखा है। साइबर इंटेलिजेंस कंपनी साइबल ने अपने ब्लॉग में कहा कि डार्क वेब की नियमित निगरानी के दौरान साबइल की रिसर्च टीम ने पाया कि साइबर अपराध बाजार में बिगबास्केट का डाटाबेस 40,000 डॉलर में बेचा जा रहा है। बताया गया कि एसक्यूएल फाइल का आकार करीब 15 जीबी है, जिसमें करीब दो करोड़ ग्राहकों का डाटा है। रिपोर्ट के अनुसार, इस डाटा में नाम, ई-मेल आईडी, पासवर्ड, संपर्क नंबर (मोबाइल फोन और फोन, पता, जन्मतिथि, स्थान और आईपी पता शामिल हैं।
साइबल ने अपनी रिपोर्ट में पासवर्ड का उल्लेख किया है। वहीं, ग्रोसरी कंपनी बिगबास्केट वन-टाइम पासवर्ड का इस्तेमाल करती है, जो प्रत्येक बार लॉग इन में बदलता है। बिगबास्केट ने अपने एक बयान में कहा, ‘कुछ दिन पहले हमें संभावित डाटा सेंध की जानकारी मिली है। हम इसका आकलन तथा दावे की सत्यता की पुष्टि करने का प्रयास कर रहे हैं। इस बारे में हमने बंगलूरू के साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज करा दी है।’
Read More: वॉट्सऐप ने अपडेटेड स्टोरेज मैनेजमेंट टूल को किया लॉन्च, यूजर्स को होंगे ये फायदे
जानकारी के लिए बता दें कि इंटरनेट की दुनिया तीन प्रकार की होती है, जो कि सरफेस वेब, डीप वेब और डार्क वेब के रूप में हैं। इनमें से डार्क वेब इंटरनेट की दुनिया का सबसे खतरनाक हिस्सा माना जाता है।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment