दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन में तब्लीगी मरकज मामले में 24 लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद देश में हडकंप मचा हुआ है व केंद्र सरकार भी अलर्ट है। इधर इस मामले में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने तब्लीगी जमात के लोगों के खिलाफ नाराजगी जताते हुए इस कृत्य को तालिबानी अपराध बताया है और कहा है कि इस आपराधिक कार्य को माफ नहीं किया जा सकता है।
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि ऐसे लोगों ने सरकार के आदेश की परवाह न कर मनमानी कर कई लोगों को मुश्किल में व जान खतरे में डाल दी है इसलिए इस तरह के संगठन व लोगों के खिलाफ कडी कार्रवाई होनी चाहिए।
देश में पहले से ही कोरोना संकट बना हुआ है और अब तब्लीगी जमात मामला गरमाने के बाद केंद्र सरकार पूरी तरह सख्ती के मूड में आ गई है। सरकार ने इस जमात में पहुंचे विदेशियों को ढूंढ कर तुरंत अपने देश भेजने का आदेश भी दिया है और ऐसे किसी सदस्य को टूरिस्ट वीजा जारी करने पर रोक लगा दी है। इधर दिल्ली पुलिस ने तब्लीगी मरकज के प्रमुख मौलाना व अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला भी दर्ज कर लिया है।
Read More: कोरोना: इस राजा ने जर्मनी जाकर होटल में खुद को किया आइसोलेट, गुस्से में लोग
जानकारी के मुताबिक 22 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा करने के बाद भी दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात कार्यक्रम में सैकड़ों लोग जुटे थे। इनमें कई विदेशी भी शामिल हुए। इस जमात में शामिल हुए कई लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और इनमें से तेलंगाना के 6 लोगों की सोमवार को मौत होना बताया है।इस कार्यक्रम में पूरे देश के कई राज्यों से आए लोग शामिल होकर चले गए जिसके बाद राज्यों में कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है और ऐसे लोगों की सरकारों द्वारा तलाश कर आइसोलेशन में भेजा जा रहा है।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment