आईसीसी ने भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ चुना है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मार्च में सीमित ओवरों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन के दम पर यह अवॉर्ड अपने नाम किया। भुवनेश्वर ने इंग्लैंड के विरूद्ध तीन वनडे मैच में 4.65 की औसत से 6 विकेट झटके थे, जबकि पांच टी-20 मैच में 6.38 की औसत से 4 विकेट चटकाए। आपको बता दें, भुवनेश्वर कुमार के अलावा अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान और जिम्बाब्वे के सीन विलियम्स भी इस अवॉर्ड की दौड़ में शामिल थे।
अवॉर्ड की घोषणा के बाद भारत के पूर्व स्टाइलिश बल्लेबाज और आईसीसी वोटिंग अकादमी के सदस्य वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, ‘भुवी करीब डेढ साल चोटों के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल सके थे। उन्होंने शानदार वापसी करते हुए पावरप्ले और डेथ ओवरों में इंग्लैंड के आक्रामक बल्लेबाजों के सामने अच्छा प्रदर्शन करके भारत की जीत की नींव रखी।’
भुवनेश्वर कुमार ने आईसीसी द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘लंबे और दर्दनाक ब्रेक के बाद भारत के लिए फिर खेलने की खुशी थी। मैंने इस दौरान अपनी फिटनेस और तकनीक पर काफी काम किया। भारत के लिए फिर विकेट लेकर अच्छा लग रहा है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं इस सफर में शुरू से मेरे साथी रहे हर व्यक्ति को धन्यवाद देना चाहता हूं। मेरा परिवार, दोस्त और साथी खिलाड़ी। आईसीसी वोटिंग अकादमी और मुझे मार्च महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनने के लिए वोट देने वाले सभी प्रशंसकों को खास तौर पर धन्यवाद।’
वहीं, अगर महिला क्रिकेट की बात करें तो मार्च में ही भारत के खिलाफ चार वनडे में एक शतक और दो अर्धशतक जमाकर महिला बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाली दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाज लिजेले ली आईसीसी की ‘सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी’ चुनी गईं। अवॉर्ड के लिए नाम के ऐलान के बाद उन्होंने कहा, ‘मुझे खुशी है कि मुझे इस पुरस्कार के लिए चुना गया। यह और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेगा। मेरी टीम को धन्यवाद, जिसके बिना यह संभव नहीं था।’ आईसीसी वोटिंग अकादमी के सदस्य रमीज राजा ने कहा, ‘इन पिचों पर बल्लेबाजी आसान नहीं थी। उछालभरी पिचों से टर्निग पिचों पर सामंजस्य बिठाना कठिन है, लेकिन लिजेले ली ने यह बखूबी किया।’
उल्लेखनीय है कि भारत की स्टार बल्लेबाज पूनम राउत और स्पिन गेंदबाज राजेश्वरी गायकवाड़ भी पुरस्कार की दौड़ में शामिल थीं। आईसीसी द्वारा हर महीने तीन दावेदारों का चयन उनके प्रदर्शन और समग्र उपलब्धियों के आधार पर किया जाता है। इसके बाद काउंसिल की स्वतंत्र वोटिंग अकादमी और दुनियाभर से प्रशंसक अवॉर्ड के लिए मतदान करते हैं। आईसीसी वोटिंग अकादमी में सीनियर पत्रकार, पूर्व खिलाड़ी और प्रसारक और आईसीसी हॉल आफ फेम के कुछ सदस्य भी शामिल हैं।
इसमें भारत से पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण और पत्रकार मोना पार्थसारथी अकादमी के वर्तमान सदस्य हैं। सबसे दिलचस्प बात ये है कि पुरुष क्रिकेट में लगातार तीसरे महीने भारतीय खिलाड़ी ने यह अवॉर्ड अपने नाम किया है। भुवनेश्वर कुमार से पहले फरवरी में रविचंद्रन अश्विन और जनवरी माह के लिए ऋषभ पंत ने यह अवॉर्ड जीता था।
‘ICC प्लेयर ऑफ द मंथ’ बने रविचंद्रन अश्विन, लगातार दूसरी बार भारतीय खिलाड़ी ने जीता अवॉर्ड
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment