BCCI will conduct IPL from last week of September to November 2020.
दुनियाभर में अपने संकट से खेल गतिविधियों तक को ठप्प कर चुकी कोरोना वायरस महामारी के बीच क्रिकेट फैंस के लिए एक अच्छी ख़बर है। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड यानी बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजन की प्लानिंग करना शुरू कर दिया है। बोर्ड आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन 25 सितंबर से एक नवंबर के बीच कराने के बारे में गंभीरता से सोच रहा है। हालांकि, यह तभी संभव हो सकेगा, जब देश में ख़तरनाक कोरोना वायरस के मामलों में कम देखने को मिलेगी।
इंडियन प्रीमियर लीग से जुड़े सूत्र ने कहा कि इस पर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा, लेकिन बीसीसीआई 13वें सीजन के आईपीएल के आयोजन के लिए सितंबर के आखिरी हफ्ते से नवंबर के बीच में इसकी मेजबानी करने के बारे में सोच रहा है। इसके लिए काफी चीजों को पहले ठीक स्थिति में आना होगा। लेकिन हां, बीसीसीआई 25 सितंबर से एक नवंबर की बीच लीग का आयोजन करने की सोच रही है, बशर्तें देश में संक्रमण के मामले कम हो जाएं और सरकार इसे मंजूरी दे दें। कई सारी चीजें होनी हैं, लेकिन हां, इन तारीख़ों पर बात हुई है और संभावित रणनीति पर बात भी चल रही है।’
इस सीजन के आईपीएल के आयोजन की संभावना के बारे में जब एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि वे लोग आगे की रणनीति पर काम कर रहे हैं और उनकी नजरें सितंबर के आखिर से नवंबर के बीच की समय सीमा पर हैं, क्योंकि लीग शुरू करने के लेकर एक महीने की प्लानिंग तो चाहिए होगी।
Read More: बीसीसीआई के नए उपाध्यक्ष बन सकते हैं राजीव शुक्ला
अधिकारी ने कहा, ‘हां, हमें बताया गया है कि हमें इन तारीखों को देखकर रणनीति बनानी चाहिए। बल्कि हम इसी बात को ध्यान में रख कर ही अपनी नीतियां बना रहे हैं, लेकिन यह अंत में देश की स्थिति पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि हम उम्मीद लगाए बैठे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि सरकार इसी तरह से शानदार काम जारी रख सके और हम देश में कोरोना वायरस के मामलों में ख़ासी कमी देख सकें।’
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment