एक लंबे इंतजार के बाद आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बाला’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ‘आर्टिकल 15’ और ‘ड्रीमगर्ल’ से धमाल मचाने के बाद अब आयुष्मान फिल्म ‘बाला’ ट्रेलर के साथ ही फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, फिल्म की रिलीज डेट को लेकर मेकर्स ने बदलाव किया है। आपको बता दें कि पहले ये फिल्म 22 नवंबर को रिलीज होना तय थी जिसकी रिलीज डेट अब बदलकर 7 नवंबर कर दी गई है। फिल्म ‘बाला’ अब 7 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
अमर कौशिक के निर्देशन में बनी यह फिल्म पहले 22 नवंबर को रिलीज होने वाली थी। जो बॉक्स ऑफिस पर सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म ‘मरजावां’ से क्लैश होने वाली थी। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मेकर्स बॉक्स ऑफिस पर क्लैश नहीं चाहते थे इसीलिए उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट बदलने का फैसला लिया। इसकी दूसरी वजह फिल्म ‘उजड़ा चमन’ भी है।
खबरों की मानें तो फिल्म बाला के मेकर्स ने यह फैसला ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ फेम सनी सिंह स्टारर ‘उजड़ा चमन’ का ट्रेलर देखने के बाद लिया है। दरअसल फिल्म के पोस्टर से लेकर ट्रेलर तक ‘बाला’ फिल्म उजड़ा चमन से काफी मेल खाती नजर आ रही है। ऐसे में मेकर्स फिल्म ‘बाला’ को लेकर किसी भी तरह का रिस्क लेने को तैयार नहीं थे। यही वजह है कि उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट ‘उजड़ा चमन’ से एक दिन पहले 7 नवंबर फाइनल की है। फिल्म ‘उजड़ा चमन’ को अभिषेक पाठक ने डायरेक्ट किया है जो 8 नवंबर को रिलीज हे वाली है।
जब दो दमदार फिल्मों की भिड़त बॉक्स ऑफिस पर होती है तो ऑडियंस के बीच उन्हें लेकर एक जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है। कुछ ऐसा ही नवंबर के शुरुआती हफ्ते में देखने को मिलेगा। जब बॉक्स ऑफिस पर आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बाला’ और सनी सिंह की फिल्म ‘उजड़ा चमन’ आमने-सामने होंगी। इन फिल्मों को लेकर एक दिलचस्प बात ये है कि दोनों ही फिल्मों की पटकथा गंजेपन की समस्या के ईर्द-गिर्द गढ़ी गई है।
‘बाला’ का ट्रेलर आज रिलीज हो चुका है। जिसमें आयुष्मान खुराना गंजेपन की समस्या से परेशान नजर आ रहे हैं। 2 मिनट 47 मिनट का यह ट्रेलर फिल्म के प्रति उत्सुकता बढ़ाता नजर आ रहा है। ट्रेलर में जहां एक तरफ आयुष्मान खुराना गंजेपन से परेशान हैं तो वहीं भूमि पेडनेकर अपने सांवलेपन से परेशान नजर आ रही है। फिल्म में एक बार फिर आयुष्मान, यामी गौतम और भूमि पेडेनकर के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं। ऐसे में क्या आयुष्मान की बाला बाकी फिल्मों की तरह बॉक्स ऑफिस पर सफल हो पाएगी इसके लिए फिल्म के रिलीज होने का इंतजार करना होगा। गौरतलब है कि अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हाउसफुल-4’ में बाल्ड लुक में नजर आएंगे।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment