बाला साहेब ठाकरे के निधन पर मुंबई के लोगों ने पहली बार अपनी मर्जी से रखा था शहर बंद

Views : 11198  |  4 minutes read
Bal-Thackeray-Biography

देश के सबसे विवादित राजनेता, अपने तल्ख बयानों के लिए पहचान रखने वाले व महाराष्ट्र की राजनीति के केंद्र बिंदु कोई और नहीं, बाल ठाकरे ही थे। ठाकरे जिन्हें उनके लाखों चाहने वाले बाला साहेब कहकर बुलाते हैं। अपनी बातों को कार्टूनों की शक्ल देकर हंसाने वाला यह राजनेता अपने तल्ख अंदाज के लिए पूरे देश में मशहूर था। शिव सेना पार्टी के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे ने एक कट्टर हिंदू राष्ट्रवादी नेता के रूप में देश की राजनीति में अपनी एक अलग पहचान बनाईं। आज 17 नवंबर को बाल ठाकरे की 11वीं पुण्यतिथि है। इस अवसर पर जानिए उनके जीवन के बारे में कुछ अनसुनी बातें…

Bala-Saheb-Thakrey

मुश्किल वक़्त में एक्टर संजय दत्त की मदद की

— बाल ठाकरे का जन्म 23 जनवरी, 1926 को महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था। उनके पिता का नाम केशव सीताराम ठाकरे और माता रमाबाई केशव ठाकरे थीं। बाला साहेब ठाकरे के अलावा उनके 9 भाई-बहन और भी थे।

— मशहूर कार्टूनिस्ट आर. के. लक्ष्मण के साथ काम करने वाले कार्टूनिस्ट बाल ठाकरे मराठी भाषा में अपने संगठन शिवसेना का मुखपत्र ‘सामना’ प्रकाशित करते थे जो आज भी जारी है। राजनीति में आने से पहले कई सालों तक बाला साहेब ने फ्री प्रेस जर्नल में भी काम किया।

— ठाकरे फिल्म जगत से जुड़े नहीं होने के बाद भी करीब का रिश्ता रखते थे। अभिनेता संजय दत्त के मुश्किल भरे दिनों में उन्होंने मदद की थी। वहीं, प्रसिद्ध अभिनेता दिलीप कुमार उनके अजीज दोस्तों में से एक रहे।

धर्म के नाम पर वोट मांगने के लगे थे आरोप

— कट्टर नेता की पहचान होने के साथ बाल ठाकरे पर धर्म के नाम पर वोट मांगने के भी आरोप लगे। 28 जुलाई, 1999 को निर्वाचन आयोग ने बाल ठाकरे के वोटिंग पर बैन लगाया।

— बाला साहेब ठाकरे के पिता सामाजिक कार्यकर्ता थे, जिन्होंने 1950 में संयुक्त महाराष्ट्र अभियान चलाया जिसमें वो मुंबई को भारत की राजधानी बनाने के लिए जिंदगी भर प्रयास करते रहे।

ठाकरे के अंतिम संस्कार में लाखों लोग हुए थे शामिल

— शिवसेना की स्थापना के साथ ही बाल ठाकरे ने मुंबई में रहने वाले हर मराठी को मदद करने का वादा किया। इसके अलावा उन्होंने लोगों को कई तरह से रोजगार उपलब्ध करवाए।

— साल 2012 में 17 नवंबर को बाला साहेब ठाकरे का मुंबई में निधन हो गया, जिसके बाद शिवाजी पार्क में लाखों लोग उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे। ठाकरे के निधन पर पहली बार मुंबई के लोगों ने मर्जी से बंद रखा।

वल्लभ भाई पटेल की बदौलत लक्षद्वीप को मिली थी भारतीय पहचान, इसलिए मिला लौहपुरुष नाम

COMMENT