हलचल

सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: अयोध्या विवादित ज़मीन पर बनेगा मंदिर, मस्जिद के लिए मिलेगी अलग ज़मीन

करीब 134 साल पुराने अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। चीफ जस्टिस रंजन गोगाई की अध्यक्षता में 5 न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने यह फैसला सुनाया। चीफ जस्टिस गोगोई ने करीब 45 मिनट तक फैसला पढ़ा और विवादित ज़मीन पर रामलला के पक्ष में निर्णय सुनाया। उन्होंने यह भी कहा कि मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट बनाया जाए और केन्द्र सरकार इसकी 3 महीने में योजना तैयार करें। संविधान पीठ ने कहा कि 02.77 एकड़ जमीन केन्द्र सरकार के अधीन ही रहेगी। सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को नई मस्जिद बनाने के लिए अयोध्या में ही किसी जगह अलग से पांच एकड़ ज़मीन देने का भी निर्देश दिया है। कोर्ट ने यह भी कहा कि रामलला ट्रस्ट में निर्मोही अखाड़े को भी उपयुक्त प्रतिनिधित्व देने पर विचार करें।

निर्मोही अखाड़े और शिया वक्फ बोर्ड के दावे खारिज

फैसला पढ़े जाने के दौरान शुरुआत में ही सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने निर्मोही अखाड़े और शिया वक्फ बोर्ड के दावों को खारिज कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है मुस्लिम पक्ष को 5 एकड़ की वैकल्पिक ज़मीन मिले। या तो केन्द्र 1993 में अधिगृहित जमीन से दे या राज्य सरकार अयोध्या में ही कहीं दें। कोर्ट ने कहा कि हम अनुच्छेद 142 के तहत मिली विशेष शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए मुस्लिम पक्ष को ज़मीन दे रहे हैं। अयोध्या मामले में मुसिल्म पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा, ‘हम सर्वोच्च अदालत के फैसले का सम्मान करते हैं।’

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड फैसले से नाखुश

इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, ‘अयोध्या मामले का फैसला विरोधाभासी है। हम जजमेंट की पूरी कॉपी पढ़ने के बाद पुनर्विचार याचिका की मांग करेंगे। उधर, अयोध्या ​ज़मीन विवाद मामले में सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील जफरयाब जिलानी ने कहा, ‘हम फैसले का सम्मान करते हैं लेकिन हम इससे संतुष्ट नहीं हैं। मामला 5 एकड़ जमीन का नहीं है। हम मस्जिद किसी को दे नहीं सकते, मस्जिद को हटाया नहीं जा सकता। हम आगे की कार्रवाई तय करेंगे। पूरे मुल्क की आवाम से अपील है कि शांति बनाए रखें। इसे लेकर कहीं भी किसी प्रकार का कोई प्रदर्शन नहीं होना चाहिए। यदि हमारी समिति मान जाती है तो हम पुनर्विचार याचिका दाखिल करेंगे।

पीएम ने शांति, सद्भाव और एकता बनाए रखने की अपील की

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहली प्रतिक्रिया ट्विटर के जरिए सामने आई है। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट संदेश में लिखा, ‘देश के सर्वोच्च न्यायालय ने अयोध्या पर अपना फैसला सुना दिया है। इस फैसले को किसी की हार या जीत के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। रामभक्ति हो या रहीमभक्ति, ये समय हम सभी के लिए भारतभक्ति की भावना को सशक्त करने का है। देशवासियों से मेरी अपील है कि शांति, सद्भाव और एकता बनाए रखें।’

SC ने अयोध्या मामले में सुनाया फैसला, जानें राम मंदिर-बाबरी मस्जिद मामले में कब क्या हुआ…

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अयोध्य ज़मीन विवाद मामले में लगातार 40 दिन तक सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चली थी, उसके बाद अब यह फैसला आया है। संविधान पीठ ने हिंदू और मुस्लिम पक्ष की दलीलें सुनने के बाद 16 अक्टूबर को फैसला सुरक्षित रख लिया था। उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट के अब तक के इतिहास में ऐसे दो मामले हैं जिनकी रिकॉर्ड दिनों तक अदालत में सुनवाई चलीं। पहला मामला केशवानंद भारती मामला था, जिसकी सुनवाई 68 दिन चली। इसके बाद अयोध्या विवाद मामला है जिसकी कोर्ट में 40 सुनवाई की गई।

 

Raj Kumar

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

10 months ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

10 months ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

10 months ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

10 months ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

11 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

11 months ago