‘फाइटर’ फिल्म कलाकार ऋतिक रोशन का आज 50वां जन्मदिन मनाया जा रहा है। अपने शानदार अभिनय और दमदार फिटनेस के लिए ऋतिक का नाम काफी जाना जाता है। यही कारण है जो अभिनेता हिंदी सिनेमा के मेगा सुपरस्टार में शुमार हैं।
लेकिन क्या आपको पता है कि वरिष्ठ एक्टर और डायरेक्टर राकेश रोशन के बेटे होने के नाते ऋतिक रोशन के लिए इंडस्ट्री में डेब्यू आसान नहीं था। इस दौरान एक दिग्गज कलाकार की सलाह ने उनकी जिंदगी को पूरी तरह से बदल दिया। आइए जानते हैं कि किस एक्टर ने ऋतिक रोशन को एक बड़ी सलाह दी थी।
इस अभिनेता की सलाह ऋतिक रोशन के लिए रही कारगर
साल 2002 में ऋतिक रोशन ने फिल्म ‘कहो ने प्यार है’ के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस मूवी में अपनी सॉलिड बॉडी और शानदार एक्टिंग स्कील से ऋतिक ने हर किसी का ध्यान खींचा। लेकिन डेब्यू से पहले जब ऋतिक की उम्र महज 18-19 साल थी, तब उन्हें एक सुपरस्टार ने बड़ी सलाह दी। इस मामले का खुलासा ऋतिक रोशन ने सालों पहले सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 10 के ग्रैंड फिनाले के दौरान किया।
उस समय ऋतिक अपनी फिल्म ‘काबिल’ को प्रमोट करने के लिए बिग बॉस के मंच पर पहुंचे। इस वीडियो में ऋतिक ये कहते हुए नजर आ रहे हैं- ”जब मेरी उम्र 18 या 19 साल की थी तो इस दुनिया में सबसे पहले शख्स, जिसने मुझसे कहा और आश्वसन दिया की इस जिंदगी में कुछ कर सकता हूं, वो व्यक्ति कोई और नहीं सलमान खान हैं। इनकी सलाह मेरे लिए काफी असरदार रही। जिसके लिए मैं इनको धन्यवाद कहता हैं।”
फिटनेस के मामले में भी सलमान ऋतिक के गुरू
इसके अलावा ऋतिक रोशन ने एक बार मिड डे से बातचीत के दौरान इस बात का खुलासा किया था- ”फिटनेस के प्रति मेरा रुझान सलमान खान की वजह से गया। डेब्यू से पहले फिटनेस के मामले में उन्होंने मेरा काफी सपोर्ट किया। मैंने उनके मार्गदर्शन के आधार पर एक सही और प्रोपर तरीके से अपने शरीर पर काम किया। इतना ही नहीं उनके साथ ट्रेनिंग करने का एक अलग मजा है।”
‘फाइटर’ में नजर आएंगे ऋतिक रोशन
मौजूदा समय में ऋतिक रोशन का नाम फिल्म ‘फाइटर’ को लेकर चर्चा में है। इस मूवी में ऋतिक रोशन एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। ऋतिक की ‘फाइटर’ 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment