आशुतोष राणा ने शुरुआत में एक्टिंग का शौक पूरा करने के लिए किया था थिएटर

Views : 7240  |  4 minutes read
Ashutosh-Rana-Biography

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी दमदार अदायगी और अभिनय कौशल से एक अलहदा पहचान बनाने वाले अभिनेता आशुतोष राणा आज 10 नवंबर को अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। बॉलीवुड में राणा को एक ऐसे अभिनेता के रूप में जाना जाता है, जो हिंदी फिल्मों में अधिकतर नकारात्मक भूमिकाओं के जरिए क्रिटिक्स और सिने दर्शकों के बीच काफी पसंद किए जाते हैं। उन्होंने अपने अबतक के करियर में कई फिल्मों में यादगार अभिनय किया है। अभिनेता ने एक छोटी से गांव से निकल कर बॉलीवुड में संघर्ष से कामयाबी तक का सफ़र तय किया है। इस खास मौके पर जानिए अभिनेता आशुतोष राणा के जीवन के बारे में कुछ रोचक बातें…

Actor-Ashutosh-Rana

मध्य प्रदेश के गाडरवाड़ा में हुआ आशुतोष का जन्म

आशुतोष राणा का जन्म 10 नवंबर, 1964 को मध्यप्रदेश के गाडरवाड़ा में हुआ था। उन्होंने स्कूली पढ़ाई यहीं से कीं। आशुतोष ने कॉलेज की पढ़ाई मध्य प्रदेश के डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर से पूरी की थी। बचपन से ही आशुतोष का रुझान एक्टिंग की तरफ था, जिसकी वजह से वह हर साल होने वाली रामलीला में रावण की भूमिका निभाया करते थे। एक्टिंग का शौक पूरा करने के लिए उन्होंने थिएटर गुरु सत्यदेव दुबे के साथ पृथ्वी थिएटर में कई नाटकों में अभिनय किया था।

एक्टिंग कॅरियर की ऐसे हुई शुरुआत

अभिनेता आशुतोष राणा ने अपने एक्टिंग कॅरियर की शुरुआत वर्ष 1995 में छोटे पर्दे के टीवी सीरियल ‘स्वाभिमान’ से कीं। आशुतोष इस सीरियल में त्यागी की भूमिका में थे। सीरियल को लोगों से मिली लोकप्रियता के बाद उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में काम किया, जिनमें ‘बाजी किसकी’, ‘सरकार की दुनिया’ आदि शामिल हैं।

राणा ने फिल्म ‘संशोधन’ से किया बॉलीवुड डेब्यू

छोटे पर्दे पर काम करने के बाद आशुतोष राणा ने बॉलीवुड में आने का फैसला किया। आशुतोष ने वर्ष 1995 में आई फिल्म ‘संशोधन’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। मगर बॉलीवुड में आशुतोष को असल पहचान वर्ष 1998 में रिलीज फिल्म ‘दुश्मन’ से मिलीं। इस फिल्म में काजोल लीड रोल में थी। फिल्म में आशुतोष राणा नेगेटिव रोल में थे। अपने अब तक के फिल्मी कॅरियर के दौरान अभिनेता राणा ने हिंदी, तेलुगू, मराठी और तमिल समेत कई भाषाओं में फिल्में की हैं।

Actor-Ashutosh-Rana-

आशुतोष की अबतक की कुछ बेहतरीन फिल्में

बॉलीवुड में अभिनेता आशुतोष राणा को ‘स्वाभिमान’, ‘दुश्मन’, ‘गुलाम’, ‘जख्म’, ‘संघर्ष’, ‘बादल’, ‘तरकीब’, ‘राज’, ‘डैंजर’, ‘एलओसी: कारगिल’, ‘शबनम मौसी’, ‘कलयुग’ जैसी फिल्मों में निभाए उनके जानदार किरदारों के लिए जाना जाता है।

बॉलीवुड एक्टर राणा की ऐसी है निजी जिंदगी

अभिनय के मास्टर अभिनेता आशुतोष राणा ने वर्ष 2001 में अभिनेत्री रेणुका शहाणे से शादी कीं। इन दोनों के दो बेटे शौर्यमान और सत्येन्द्र हैं। आशुतोष फिल्मों के अलावा वेब सीरीज में भी नज़र आ चुके हैं। राणा की अपकमिंग फिल्मों में की बात करें तो वह ‘मैं हूं खलनायक’, ‘पठान’, ‘अवतार पुरुष’ जैसी फिल्मों में एक्टिंग करते दिखेंगे।

Read Also: अभिनेत्री तब्बू ने इन 5 दमदार किरदारों में अदाकारी से मनवाया अपना लौहा

COMMENT