भारतीय सेना के अधिकारियों के लिए यह ख़बर थोड़ा नाखुश होने वाली हो सकती है। दरअसल, अब आर्मी ऑफिसर्स कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट (सीएसडी) से हर चार साल में नई कार नहीं खरीद सकेंगे। इसके लिए उन्हें अब कम से कम आठ साल तक इंतजार करना होगा। हाल में आर्मी कैंटीन के नियमों में बदलाव कर दिया गया है। नए नियम 1 जून से ही लागू हो जाएंगे। इसके बाद एक कार लेने के बाद दूसरी कार आठ साल बाद ही खरीद सकेंगे। इससे पहले आर्मी के अफसर हर चार साल में अपनी कार बदल सकते थे, लेकिन अब सीएसडी से कार लेने के लिए आठ साल इंतजार करना होगा।
वर्तमान में आर्मी कैंटीन पर सरकार का सालाना बजट करीब 18 हजार करोड़ रुपए का है। सीएसडी में सभी सामान बाजार कीमत से कम दाम पर मिलता है। थल सेना, नौसेना और एयरफोर्स के कर्मचारी व उनके परिवार के सदस्यों के साथ ही पूर्व सैनिक सीएसडी सुविधा का लाभ उठाते हैं। अगर बात करे देश में वर्तमान में सीएसडी के लाभार्थियों की तो यह संख्या 1 करोड़ से भी ज्यादा पहुंच गई है।
सरकार द्वारा नए नियम बनाने के पीछे सबसे बड़ा कारण यह बताया गया है कि महंगे सामानों में कैंटीन का काफी बजट खर्च हो जाता है। इससे कई बार कैंटीन्स में पर्याप्त सामान की उपलब्धता नहीं हो पाती है। सामान पर बजट हावी हो जाता है, जिससे कई वस्तुओं में कटौती कर काम चलाना पड़ता है। इस कारण अब यह तय किया गया है कि चार साल के नियम को बदलकर आठ साल कर दिया जाए। इसके साथ ही सीएसडी में कुछ और बदलाव भी किए गए हैं।
Read More: 17वीं लोकसभा में सबसे युवा सांसद है चंद्राणी मुर्मु, जान लीजिये इनकी पूरी प्रोफाइल
इंडियन आर्मी ऑफिसर्स अब 8 साल में ही एक गाड़ी खरीद सकेंगे। पुराने नियमों के मुताबिक़, पहले 3 हजार सीसी तक की गाड़ी खरीदी जा सकती थी। लेकिन अब यह सीमा घटाकर 2500 सीसी कर दी गई है। इसके साथ ही अफसर 12 लाख से ज्यादा की गाड़ी नहीं ले सकेंगे। यह नियम सर्विंग सिविलियन ऑफिसर्स पर भी लागू होगा। वहीं, जेसीओ और सैनिक अब 1400 सीसी तक की ही गाड़ी ले सकेंगे। ये 5 लाख से ज्यादा की गाड़ी नहीं खरीद सकेंगे। जेसीओ और सैनिक सर्विस के दौरान एक गाड़ी और सेवानिवृत्ति के बाद एक गाड़ी ही खरीद सकेंगे।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment