चीन के साथ गलवान घाटी में चल रहे तनाव के बीच मंगलवार को भारत के सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे दो दिन के दौरे पर लद्दाख पहुंचे। आर्मी चीफ सबसे पहले लेह स्थित सैनिक अस्पताल पहुंचे, जहां गलवान घाटी में चीन के साथ झड़प में घायल हुए भारतीय जवानों का इलाज चल रहा है। बता दें, दिल्ली में सैन्य कमांडरों के साथ कॉन्फ्रेंस में भाग लेने के बाद जनरन एमएम नरवणे लेह के लिए रवाना हुए थे।
सेना प्रमुख नरवणे अपने दो दिवसीय लद्दाख दौरे में उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी के साथ जमीन और परिचालन संबंधी तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा वे कमांडरों के साथ गतिरोध पर चर्चा करेंगे और फॉरवर्ड स्थानों का भी दौरा करेंगे। आपको जानकारी के लिए बता दें, गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद सेना प्रमुख पहली बार लद्दाख पहुंचे हैं। इससे पहले वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने रविवार को लद्दाख का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया था।
Read More: गलवान घाटी के वीरों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देंगे: एयरफोर्स चीफ भदौरिया
जानकारी के अनुसार, सोमवार को मोल्डो में दोनों पक्षों के बीच 11 घंटे तक सैन्य कमांडर स्तर की बातचीत हुई थी। भारत ने अपने रुख पर अडिग रहते हुए चीन से दो टूक कहा था कि गलवान, पेंगोंग त्सो और हॉट स्प्रिंग पर जब तक दो मई से पहले वाली स्थिति बहाल नहीं हो जाती, तब तक पूरी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर हालात नाजुक बने रहेंगे। आपको बता कि दें, लद्दाख में हुई झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हुए थे।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment