भारत में क्रिकेट का ही बोल बाला रहा है। जाहिर है फेन फोलोइंग भी क्रिकेट की ही है। बड़े प्लेयर्स भी क्रिकेट के ही। लेकिन अब और भी स्पोर्ट्स में प्रतिभाएं उभर कर सामने आ रही हैं। ब्रैंड वेल्यू की जब बात आती है तो विराट कोहली का नाम सबसे ऊपर आता है। क्रिकेट जगत में उनकी फेन फोलोइंग काफी तगड़ी है।
भारत में सबसे ज्यादा बैंड वेल्यू इसी इंसान की है। इस फैक्टर में तो इसने बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हस्तियों को भी पीछे छोड़ दिया। विराट कोहली ने प्यूमा जैसी बड़ी कंपनी से साल 2017 में करार किया था वो भी 110 करोड़ का। आठ साल इस डील की ड्यूरेशन है।
इसके अलावा जिन ब्रैंड्स का एडवर्टीजमेंट वो करते हैं उनमें वोरांग, मुवएकॉस्टिक्स, टू युम, तिसोट, मान्यवर, रॉयल चैलेंज, अमेरिकन टूरिस्टर, बूस्ट एनर्जी ड्रिंक, एमआरएफ टायर्स, उबर इंडिया, रेमित-2 इंडिया और फिलिप्स जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं। जहां अकेले प्यूमा से वो 110 करोड़ रूपए से ज्यादा वसूल रहे हैं तो अंदाजा लगा लीजिए कि सारे बैंड्स के विराट ने कितनी मोटी रकम वसूली होगी।
ये तो थे विराट अब आते हैं वो उन प्लेयर्स पर जो अब उभर रहे हैं और वे भी आपको कई ब्रैंड्स को एंडोर्स करते नजर आएंगे।
क्रिकेट की बात चल ही रही है तो इंडियन वुमेन क्रिकेट में भी एक ब्रिगेडर है जो काफी वक्त से खबरों में छाई हुई हैं, नाम है स्मृति मंधाना। इस बेहतरीन खिलाड़ी की भी ब्रेंड वेल्यू मार्केट में बढ़ रही है। हाल ही दिसंबर में एल्कॉन कंपनी के साथ स्मृति का नाम जुड़ा था।
अब क्रिकेट से बाहर आते हैं। गोल्ड मेडलिस्ट स्टार बैडमिंटन प्लेयर पीवी संधु ऐसी ही एक बड़ी डील से जुड़ने जा रही हैं। चीन की एक स्पोर्ट्स कंपनी है ली निंग। नाम आपने सुना होगा। नहीं सुना तो पीवी संधु इसकी ब्रेंड एंबसेडर बन रही हैं तो विज्ञापन में देख ही लीजिएगा। बताया जा रहा है कि ये करार 50 करोड़ में फाइनल हुआ है।
किदांबी श्रीकांत को तो जानते ही होंगे, ये भी बैडमिंटन प्लेयर हैं और इन्होंने भी कुछ समय पहले एक कंपनी के साथ 35 करोड़ का करार साइन किया था।
फीमेल ब्रिगेड में आगे की बात की जाए तो सायना नेहवाल को कैसे भूला जा सकता है। सायना नेहवाल जो केलॉग, आयोडेक्स, फर्च्यून तेल, टॉप रैमन और एनईसीसी से पहले ही जुड़ी हुई हैं।
मुक्केबाजी भी पीछे नहीं है। मेरी कॉम भी बैंड्स से करार के अंतर्गत करोड़ों कमा रही हैं। 6 बार की विश्व चैंपियन मैरी कॉम bsnl से दो साल की डील पर जुड़ी हैं।
इस रेस में नई ब्रिगेड की प्लेयर हिमा दास भी हैं। वही जिन्होंने एशियाई और अंडर 20 गेम्स में पूरे देश का नाम किया था। ये खिलाड़ीं एडिडास जैसी बड़ी कंपनी से जुड़ी हुई हैं। इसके अलावा ये अपने आप में पहली ऐसी महिला प्लेयर हैं जिन्हें यूनिसेफ की यूथ एंबेसेडर बनाया गया है।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment