गुलाबी शहर

खूनी चौराहा : तेज रफ्तार, अनचाही मौत और लचर कानून व्यवस्था !

अक्सर सुनने में आता है 4 दिन की ज़िंदगी है, मौत से बड़ा कोई सुख नहीं जैसी बातें…पर अच्छी खासी चलती ज़िन्दगी में अचानक मौत का आ जाना हर किसी के लिए भयावह होता है। जब आपके मौत की वजह पर आपके पीछे लोग बेसुध होकर मातम मनाते हैं, उस मौत से बड़ा इस दुनिया में कोई गम नहीं हो सकता।

बात का सन्दर्भ गुलाबी नगरी जयपुर का है, जहां जवाहरलाल नेहरू मार्ग के जेडीए चौराहे पर पिछले 4 दिनों से मौत तेज रफ्तार से दौड़ रही है। रफ्तार के इस कहर ने जहां बीते मंगलवार को भरी सड़क पर एक ही घर के 2 युवकों पर मौत का कहर बरपाया तो वहीं घायल लोग अस्पताल में पड़े ज़िन्दगी-मौत की जंग लड़ रहे हैं।

लोगों और गमजदा परिवारवालों के जहन से इस भयानक एक्सीडेंट की दर्दनाक यादें अभी धुंधली हुई ही थी शुक्रवार अल सुबह 6 बजे एक एक बार फिर तेज दौड़ती कार ने स्कूटी सवार को हवा में उड़ा दिया जिसके बाद स्कूटी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

शुक्रवार (19 जुलाई) को बेकाबू कार ने स्कूटी चालक को मारी टक्कर

इस दर्दनाक घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उसके मुताबिक सुबह करीब 6.30 बजे जेडीए चौराहे पर राजस्थान यूनिवर्सिटी की तरफ से आते स्कूटी सवार को रामबाग से आती तेज कार ने जबरदस्त टक्कर मारी। टक्कर इतनी भयानक थी कि स्कूटी चालक हवा में उछल कर सड़क किनारे जा गिरा। यह हादसा ठीक वैसा ही था, जैसा दो दिन पहले हुआ था। फिलहाल घायल एसएमएस अस्पताल में है जहां उसका इलाज चल रहा है।

सूत्रों के अनुसार नीले कलर की आॅडी में सवार एक बेपरवाह चालक सौ से भी ज्यादा की स्पीड में था और उसने स्कूटी पर जा रहे युवक को इतनी जोर से टक्कर मारी कि वह हवा में उछलता हुआ डिवाइडर के पास जा गिरा। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार घायल युवक की स्कूटी कार के आगे की तरफ फंस गई और वो उसे घसीटते हुए राजापार्क की तरफ तक काफी दूर तक ले गया। गाड़ी फंसने के कारण ही चालक को रूकना पड़ा नहीं तो वह फरार हो जाता।
गौरतलब है कि सुबह छह बजे के करीब हए इस हादसे के समय चौराहे पर सभी दिशाओं से वाहन आ रहे थे क्योंकि उस समय बत्ती का सिस्टम नहीं था।

इसी चौराहे पर मंगलवार को भी दौड़ी बेकाबू कार

16 जुलाई बीते मंगलवार को बिड़ला मंदिर के इसी चौराहे पर एक भीषण सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई और पांच अन्‍य लोग घायल हुए। एक तेज रफ्तार कार ने जेडीए चौराहे पर कई वाहनों को टक्कर मारते हुए 2 बाइक सवार भाईयों को रौंद दिया। इसके अलावा चार कारें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों के बीच हमें यह जानना जरूरी है कि हाल में केंद्र सरकार ने मोटर वाहन विधेयक लोकसभा में पेश किया है जिसके बाद यह उम्मीद की जा रही है आने वाले दिनों पर सड़कों पर मौतों का आंकड़ा कम होगा।

sweta pachori

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

10 months ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

10 months ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

10 months ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

10 months ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

11 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

11 months ago