Ex-IAS Amit Khare appointed as advisor to Prime Minister Narendra Modi.
भारतीय प्रशासनिक सेवा(आईएएस) के पूर्व अधिकारी अमित खरे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सलाहकार नियुक्त किया गया है। अमित खरे 1985 बैच के झारखंड कैडर के अफसर रहे हैं। पूर्व आईएएस खरे की नियुक्ति अगले दो वर्षों के लिए प्रधानमंत्री मोदी के सलाहकार के तौर पर की गई है। आपको बता दें कि हाल ही में 30 सितंबर को सेवानिवृत हुए आईएएस अधिकारी खरे उच्च शिक्षा सचिव भी रह चुके हैं।
रिटायर होने से पहले अमित खरे की अंतिम उपलब्धि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को आकार देना था, जो वर्तमान शासन का एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। सबसे खास बात यह है कि बिहार/झारखंड कैडर के आईएएस अधिकारी रहे खरे ने 1990 के दशक में बिहार में कुख्यात चारा घोटाले को उजागर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। अमित खरे सूचना एवं प्रसारण सचिव भी रहे हैं।
केंद्र सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने प्रधानमंत्री मोदी के सलाहकार के तौर पर अमित खरे की नियुक्ति को मंजूरी दी है। पूर्व प्रशासनिक अधिकारी खरे प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में बतौर सलाहकार काम करेंगे। जानकारी के अनुसार, अमित खरे का पद और वेतनमान वही होगा जो भारत सरकार के किसी अन्य सचिव का होता है।
अमित खरे की नियुक्ति संविदा के आधार पर की गई है। उन पर पुनर्नियुक्ति को लेकर सरकार के सभी नियम लागू होंगे। जानकारी के मुताबिक, वर्तमान में खरे की यह नियुक्ति दो साल अथवा अगले आदेश तक के लिए है, जिसे बाद में विस्तार देकर आगे भी बढ़ाया जा सकता है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि अगस्त की शुरुआत में पीएम मोदी के सलाहकर रहे अमरजीत सिन्हा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
Read Also: अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति रियायत है, अधिकार नहीं: सुप्रीम कोर्ट
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment